ETV Bharat / state

कानपुर: स्कूल प्रबंधक के बेटे पर महिला प्रधानाचार्य ने लगाए कई आरोप - एडीजी कानपुर

उत्तर प्रदेश के कानपुर में चौबेपुर के गबड़ाहा में जय भारत जूनियर हाईस्कूल की महिला प्रधानाचार्य ने प्रबंधक के बेटे पर शराब पीकर स्कूल आने और अनुशासन बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस मामले में एडीजी को शिकायत पत्र दिया है. एडीजी जय नारायण सिंह ने सब एडीजी दफ्तर से इंस्पेक्टर को फोन करके मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई का आदेश दिया है.

थाना चौबेपुर कानपुर.
थाना चौबेपुर कानपुर.
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 10:55 PM IST

कानपुर: बिल्हौर तहसील के अंतर्गत चौबेपुर के गबड़ाहा में जय भारत जूनियर हाईस्कूल स्थित है. इसकी पीड़ित महिला प्रधानाचार्य अंजना सिंह एडीजी जय नारायण सिंह के पास पहुंची. उन्होंने उनसे शिकायतें की और कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रबंधक बालमुकुंद कनौजिया काफी बुजुर्ग हैं और उनकी याददाश्त 70 प्रतिशत तक जा चुकी है, इसलिए वह स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. उनकी जगह उनका बेटा विनोद कुमार कनौजिया स्कूल आने लगा है. प्रधानाचार्य का आरोप है कि विनोद स्कूल में शराब पीकर आता है, बिना स्कूल प्रशासन के आज्ञा के रजिस्टर आदि में छेड़छाड़ कर रहा है. इतना ही नहीं वह अपने साथ सहयोगी जय प्रकाश शुक्ला के साथ मिलकर स्कूल की कक्षाओं में ताला लगा देता है. स्कूल में तीन महिला शिक्षिका भी हैं, उनमें डर का माहौल है. इससे पूरे स्कूल का अनुशासन बिगड़ने लगा है.

प्रधानाचार्य अंजना सिंह ने बताया कि जब उन्होंने विनोद की हरकतों का विरोध करना शुरू किया तो उसने उनके साथ गाली-गलौच और अभद्रता की. इसके साथ ही अश्लील हरकतों के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी और स्थानीय पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. एडीजी जय नारायण सिंह ने सब एडीजी दफ्तर से इंस्पेक्टर को फोन करके मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

कानपुर: बिल्हौर तहसील के अंतर्गत चौबेपुर के गबड़ाहा में जय भारत जूनियर हाईस्कूल स्थित है. इसकी पीड़ित महिला प्रधानाचार्य अंजना सिंह एडीजी जय नारायण सिंह के पास पहुंची. उन्होंने उनसे शिकायतें की और कार्रवाई की मांग की.

उन्होंने बताया कि स्कूल के प्रबंधक बालमुकुंद कनौजिया काफी बुजुर्ग हैं और उनकी याददाश्त 70 प्रतिशत तक जा चुकी है, इसलिए वह स्कूल नहीं आ पा रहे हैं. उनकी जगह उनका बेटा विनोद कुमार कनौजिया स्कूल आने लगा है. प्रधानाचार्य का आरोप है कि विनोद स्कूल में शराब पीकर आता है, बिना स्कूल प्रशासन के आज्ञा के रजिस्टर आदि में छेड़छाड़ कर रहा है. इतना ही नहीं वह अपने साथ सहयोगी जय प्रकाश शुक्ला के साथ मिलकर स्कूल की कक्षाओं में ताला लगा देता है. स्कूल में तीन महिला शिक्षिका भी हैं, उनमें डर का माहौल है. इससे पूरे स्कूल का अनुशासन बिगड़ने लगा है.

प्रधानाचार्य अंजना सिंह ने बताया कि जब उन्होंने विनोद की हरकतों का विरोध करना शुरू किया तो उसने उनके साथ गाली-गलौच और अभद्रता की. इसके साथ ही अश्लील हरकतों के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. इस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी और स्थानीय पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. एडीजी जय नारायण सिंह ने सब एडीजी दफ्तर से इंस्पेक्टर को फोन करके मामले में रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.