ETV Bharat / state

महिला सिपाहियों ने शोहदों के साथ किया कुछ ऐसा, बोले- अब नहीं करेंगे छेड़छाड़ - molestation news

यूपी के कानपुर में बुधवार को एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाहियों ने पार्कों और स्कूलों के बाहर मनचलों की जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस इन शोहदों को पकड़कर थाने ले गई.

etv bharat
महिला सिपाहियों ने शोहदों की जमकर की धुनाई
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 11:46 PM IST

कानपुर: जिले में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाहियों ने बुधवार शहर के पार्कों और स्कूलों के बाहर शोहदों की जमकर धुनाई की. इतना ही नहीं, महिला सिपाहियों ने उन मनचलों को मुर्गा बनाकर कबूल भी करवाया कि अब वे छेड़खानी नहीं करेंगे.

मामले की जानकारी देते एसपी.
महिला सिपाहियों ने शोहदों की जमकर की धुनाई
  • निरालानगर ग्राउंड में एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाहियों ने शोहदों की जमकर धुनाई की.
  • दरअसल, ये लड़के पार्क में लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे.
  • महिला सिपाही सादी वर्दी में इन शोहदों पर नजर रखे हुए थीं.
  • मौका पाते ही महिला सिपाहियों ने शोहदों को घेरकर पकड़ लिया.
  • इसी दौरान महिला सिपाहियों ने थप्पड़ जड़े और मौके पर ही मुर्गा भी बनाया.
  • शोहदों ने कहा कि आगे से छेड़छाड़ नहीं करेंगे.
  • इसके बाद पुलिसकर्मी इन शोहदों को पकड़कर थाने ले गए.

हमने शहर के छेड़छाड़ वाले पॉइंटों को चिन्हित किया है. उन स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में शोहदों पर नजर रखती है. फिर कार्रवाई करती हैं. इससे शहर के अपराधी तत्वों में डर पैदा होगा.
-डॉ.अनिल कुमार, एसपी

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: मनचले को छेड़खानी करना पड़ा भारी, महिला ने की चप्पलों से धुनाई

कानपुर: जिले में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस के एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाहियों ने बुधवार शहर के पार्कों और स्कूलों के बाहर शोहदों की जमकर धुनाई की. इतना ही नहीं, महिला सिपाहियों ने उन मनचलों को मुर्गा बनाकर कबूल भी करवाया कि अब वे छेड़खानी नहीं करेंगे.

मामले की जानकारी देते एसपी.
महिला सिपाहियों ने शोहदों की जमकर की धुनाई
  • निरालानगर ग्राउंड में एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाहियों ने शोहदों की जमकर धुनाई की.
  • दरअसल, ये लड़के पार्क में लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे.
  • महिला सिपाही सादी वर्दी में इन शोहदों पर नजर रखे हुए थीं.
  • मौका पाते ही महिला सिपाहियों ने शोहदों को घेरकर पकड़ लिया.
  • इसी दौरान महिला सिपाहियों ने थप्पड़ जड़े और मौके पर ही मुर्गा भी बनाया.
  • शोहदों ने कहा कि आगे से छेड़छाड़ नहीं करेंगे.
  • इसके बाद पुलिसकर्मी इन शोहदों को पकड़कर थाने ले गए.

हमने शहर के छेड़छाड़ वाले पॉइंटों को चिन्हित किया है. उन स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में शोहदों पर नजर रखती है. फिर कार्रवाई करती हैं. इससे शहर के अपराधी तत्वों में डर पैदा होगा.
-डॉ.अनिल कुमार, एसपी

इसे भी पढ़ें- गोण्डा: मनचले को छेड़खानी करना पड़ा भारी, महिला ने की चप्पलों से धुनाई

Intro:कानपुर :-कानपूर में पार्को  सडको और स्टेशनों पर लड़कियों को छेड़ने वालो पर बाज बनकर कार्यवाहियां कर रही कानपूर की महिला पुलिस कर्मी ,स्पॉट पर पिटाई के साथ बना रही मुर्गा। 


कानपूर में रेप और छेड़छाड़ की घटनाओ के लिए पुलिस ने एकदम से अभियान शुरू कर दिया है पुलिस के एंटी रोमियो दस्ते  की महिला सिपाहियों ने आज शहर की पार्को स्कूलों के बाहर शोहदों की जमकर ऑनस्पॉट धुनाई कर डाली इतना ही नहीं उनको मौके पर मुर्गा बनाकर कबूल करवाया की अब वे छेड़छाड़ नहीं करेंगे 




Body:कानपूर के निरालानगर ग्राउंड शोहदों पर थप्पड़ो की बौछार करती  ये एंटी रोमियो दस्ते की महिला सिपाही है ये लड़के पार्क में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे  थे महिला सिपाही सादी वर्दी में इन पर नजर रक्खे थी अचानक उन्होंने इनको घेरकर पकड़ लिया फिर पहले इनकी थप्पड़ो से पूजा की इसके बाद उनको मौके पर ही मुर्गा भी बना दिया  मुर्गा बने बने ही  उनसे यह भी कबूल करवाया जा आरहा है की वे आगे से छेड़छाड़ नहीं करेंगे  इसके बाद पुलिस कर्मी इनको पकड़कर थाने ले गए 

शोहदों के ख़िआफ पुलिस की यह कार्यवाही पुरे शहर के पार्को में जारी रही बिल्हौर स्टेशन पर भी शोहदों की पिटाई की  फूलबाग पार्क में लड़कियों से कमेंट करते दो लड़को को पकड़कर मुर्गा बनाया गया 




Conclusion:पुलिस ने इस तरह की आधा दर्जन कार्यवाहियां करके पुरे शहर में शोहदों को सबक सिखाया  शोहदों की पिटाई कितनी जायज है  इस पर अधिकारियों का कहना है की हमने शहर के छेड़छाड़ वाले पॉइंटो  को चिन्हित किया उन स्थानों पर महिला पुलिस कर्मी सादी वर्दी में शोहदों पर नजर रखती है फिर कार्यवाही करती है मारपीट भी उन्ही के साथ की जा रही है  इससे शहर के अपराधी तत्वों में डर पैदा होगा 

बाइट   डाक्टर अनिल कुमार  एसपी वेस्ट 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.