कानपुर: कोरोना ने त्योहारों को मनाने का तरीका बदल दिया है. जहां त्योहारों को लोग मिल-जुलकर मनाया करते थे, वहीं अब कोरोना काल में सारे त्योहार डिजिटल होते जा रहे हैं. लोग डिजीटल त्योहार मना रहे हैं. क्योंकि इस संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है और त्योहारों में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग फॉलोकर पाना मुश्किल है. इसको देखते हुए इस बार कानपुर में धूमधाम से मनाया जाने वाला दादी मां का मंगल उत्सव डिजिटली मनाया गया. इसका लाइव प्रसारण देश-विदेश में रहने वाले भक्तों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया. भारी संख्या में भक्तों ने इसको सोशल मीडिया पर देखा.
दरअसल, कानपुर में कोविड संक्रमण के चलते प्रतिवर्ष भक्तों में उत्साह का केंद्र रहने वाला दादी मां का मंगल उत्सव इस बार डिजिटल रूप से मनाया गया. श्री राणी सती दादी परिवार मंगल समिति द्वारा कलश यात्रा, मंगल पाठ, कन्या भोज व भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसका लाइव प्रसारण देश-विदेश में रहने वाले दादी मां के भक्तों में सोशल मीडिया के माध्यम से किया गया. सालों से यह उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कोविड के चलते इस बार डिजिटल उत्सव मनाया गया.
समिति द्वारा 21वें दादी मंगल उत्सव की शुरुआत श्री झुनझुन वाली दादी मां के वैदिक मंत्रोच्चारण व श्रृंगार पूजन से की गई. रावतपुर गुटैया स्थित दादी धाम से मारवाड़ी वेशभूषा धारण कर महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली. दादी मां का भजन आया उत्सव सजाओ दरबार दादी तेरे दर्शन को हम सब आए.. के गुणगान ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. दादी भक्त पालकी को उठाकर आनंद की अनुभूति कर रहे थे. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी का पूजन कर समिति द्वारा परिसर में कन्याभोज का आयोजन किया गया. देवी स्वरूप कन्याओं का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर उन्हें भोग अर्पित किया गया. संध्याकाल में मंगल पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें समिति के सदस्यों समेत कुछ महिलाएं शामिल हुईं.