कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में गौतम विहार स्थित एक मकान के अंदर सोमवार देर शाम तेज धमाका हुआ. एक पल के लिए तो मोहल्ले वालों को लगा कि किसी ने कोई पटाखा फोड़ा होगा. लेकिन, जैसे ही एक महिला मकान के अंदर से चीखती हुई निकली तो सभी के होश उड़ गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. धमाके में विस्फोटक सामग्री की जानकारी मिलते ही एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) के अफसरों ने जांच शुरू कर दी.
फिलहाल, पुलिस और एटीएस को मौके से एक बोरी मिली है, जिसमें धमाका हुआ था. माना जा रहा है कि इस बोरी में विस्फोटक सामग्री रखी थी. हालांकि यह सामग्री कहां से आई? यह सवाल पुलिस के लिए अभी सुलझा नहीं है. वहीं, धमाके के दौरान मकान के अंदर मौजूद महिला घायल हो गई. जिसका इलाज कराया जा रहा है. क्षेत्रीय लोगों का कहना था, जिस समय धमाका हुआ उस समय महिला साफ-सफाई का काम कर रही थी.
इसे भी पढ़े-एक्शन के मूड में बलरामपुर SP, लापरवाह 62 पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
शहर के कल्याणपुर स्थित गौतम विहार में जहां धमाका हुआ, वहां घर के ठीक सामने अस्पताल बना है. हालांकि धमाका होने के 10 मिनट बाद तक भी किसी ने महिला को अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं जुटाई. जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो पहले महिला को पास की सीएचसी में भर्ती कराया. उसके बाद महिला को सीएचसी से उर्सला अस्पताल में रेफर किया गया.
एडीसीपी पश्चिम लखन यादव ने बताया कि गौतम विहार के जिस मकान में धमाका हुआ, वहां किसी पुराने किराएदार ने बोरी रखी थी. वह इसे जरूरी सामान बताकर गया था. उसने इस बोरी को कुछ दिनों में आकर ले जाने की बात भी कही थी. उसी बोरी में अचानक ऊपर की ओर से भारी सामग्री गिरने पर विस्फोट हो गया. पुलिस और एटीएस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.