ETV Bharat / state

कानपुर: जानिए, क्यों फौज से निष्कासित जवान ने परिवार के साथ की इच्छा मृत्यु की मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में फौज से निकाले गए जवान को दोबारा बहाल नहीं किया गया. सेना के अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर परेशान जवान ने राष्ट्रपति से परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है.

author img

By

Published : Feb 17, 2020, 7:55 PM IST

etv bharat
जवान ने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की.

कानपुर: फौज से निष्कासित फौजी परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. दरअसल कानपुर के जाजमऊ इलाके में रहने वाले जवान का कहना है कि उसका मामला खत्म होने के बाद भी उसे दोबारा ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में बच्चों को पालना काफी मुश्किल भरा हो गया है. मृत्यु के सिवाय कोई दूसरा चारा नहीं है.

जवान ने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की.

जाजमऊ के राम राय की सराय में रहने वाले विजय सिंह 26वीं वाहिनी आईटीबीपी में पंजाब लुधियाना में सिपाही थे. पत्नी ने उन पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था और फिर अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निकाल दिया गया था.

पत्नी ने हाइकोर्ट से मामला खत्म करा दिया, जिसके बाद से वह लगातार अपने अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें नौकरी में बहाल नहीं किया जा रहा है. विभाग की अनदेखी की वजह से जवान का परिवार काफी परेशानियों में है. जवान ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिख कर 15 दिनों में बहाली किए जाने की मांग की है. न्याय न मिलने पर जवान ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है.

ये भी पढ़ें- कानपुर: अगले 2 साल तक पूरे देश में नहीं खुल पाएंगे इंजीनियरिंग कॉलेज

कानपुर: फौज से निष्कासित फौजी परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं. दरअसल कानपुर के जाजमऊ इलाके में रहने वाले जवान का कहना है कि उसका मामला खत्म होने के बाद भी उसे दोबारा ज्वाइन नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में बच्चों को पालना काफी मुश्किल भरा हो गया है. मृत्यु के सिवाय कोई दूसरा चारा नहीं है.

जवान ने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की.

जाजमऊ के राम राय की सराय में रहने वाले विजय सिंह 26वीं वाहिनी आईटीबीपी में पंजाब लुधियाना में सिपाही थे. पत्नी ने उन पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था और फिर अनुशासनहीनता के आरोप में उन्हें निकाल दिया गया था.

पत्नी ने हाइकोर्ट से मामला खत्म करा दिया, जिसके बाद से वह लगातार अपने अधिकारियों से पत्राचार कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें नौकरी में बहाल नहीं किया जा रहा है. विभाग की अनदेखी की वजह से जवान का परिवार काफी परेशानियों में है. जवान ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को पत्र लिख कर 15 दिनों में बहाली किए जाने की मांग की है. न्याय न मिलने पर जवान ने परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है.

ये भी पढ़ें- कानपुर: अगले 2 साल तक पूरे देश में नहीं खुल पाएंगे इंजीनियरिंग कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.