ETV Bharat / state

Kanpur News: 180 किलो प्रतिबंधित थर्माकोल की प्लेटें और 330 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त - कानपुर में प्रतिबंधित प्लास्टिक

कानपुर में प्रवर्तन टीम (enforcement squad team) ने छापेमारी कर 180 किलो प्रतिबंधित थर्माकोल की प्लेटें व 330 किलो प्लास्टिक के ग्लास जब्त किए हैं. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन टीम ने शहर में छापेमारी की.

Etv Bharat
कानपुर में प्रवर्तन टीम ने जब्त किए प्रतिबंधित प्लास्टिक
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 6:14 PM IST

कानपुर: प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग कम से कम करने के लिए सरकार की ओर लगातार जागरूकता संदेश प्रसारित करवाया जा रहे है. बादजूद इसके अधिकतर उद्यमी और दुकानदार सरकार की बात को अनसुना कर रहे हैं. शहर में बुधवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के निर्देश पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम के अफसरों ने जब छापेमारी की, तो शास्त्री नगर चौराहा पर एक लोडर में 180 किलो थर्माकोल की प्लेटें बरामद हुईं. तो वहीं, टाटमिल चौराहा के पास 330 किलो प्लास्टिक के गिलास लदे लोडर चालक को पकड़ा गया.

शास्त्री नगर में माल लोड कर ले जा रहे एक चालक ने बताया कि वह थर्माकोल की प्लेटें और कटोरी भौंती स्थित शांतिस्वरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स से नयांगज ले जा रहा था. जबकि टाटमिल वाले चालक ने बताया कि वह जैनपुर स्थित गोदाम से प्लास्टिक के गिलास एक्सप्रेस रोड स्थित अवनी ट्रेडर्स में देने जा रहा था. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि चालकों व उनके मालिकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के साथ ही एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जैसे ही चालकों को प्रवर्तन दस्ता की टीम ने रोका, तो पहले उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन, अंतत: अफसरों ने उन्हें पकड़ कर माल बरामद कर लिया. अफसरों ने नगर निगम में आकर पूरे माल का वजन भी कराया.

कई हजार किलो प्लास्टिक हो चुकी बरामद: नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर पिछले कई माह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उस अभियान के तहत हजारों किलो प्लास्टिक बरामद की जा चुकी है. हालांकि, इस मामले पर व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम के अफसर अभियान के नाम पर केवल वसूली करते हैं. प्लास्टिक की सटीक जानकारी उन्हें नहीं है. फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन (फीटा) के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने कहा, कि वह जल्द ही इस मामले पर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे.

ये भी पढ़ेंः Drug Deal From Dark Web : डार्क वेब के जरिए हो रहा ड्रग डील का कारोबार, ऐसे करते हैं 'खेल'

कानपुर: प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग कम से कम करने के लिए सरकार की ओर लगातार जागरूकता संदेश प्रसारित करवाया जा रहे है. बादजूद इसके अधिकतर उद्यमी और दुकानदार सरकार की बात को अनसुना कर रहे हैं. शहर में बुधवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के निर्देश पर नगर निगम की प्रवर्तन टीम के अफसरों ने जब छापेमारी की, तो शास्त्री नगर चौराहा पर एक लोडर में 180 किलो थर्माकोल की प्लेटें बरामद हुईं. तो वहीं, टाटमिल चौराहा के पास 330 किलो प्लास्टिक के गिलास लदे लोडर चालक को पकड़ा गया.

शास्त्री नगर में माल लोड कर ले जा रहे एक चालक ने बताया कि वह थर्माकोल की प्लेटें और कटोरी भौंती स्थित शांतिस्वरूप डिस्ट्रीब्यूटर्स से नयांगज ले जा रहा था. जबकि टाटमिल वाले चालक ने बताया कि वह जैनपुर स्थित गोदाम से प्लास्टिक के गिलास एक्सप्रेस रोड स्थित अवनी ट्रेडर्स में देने जा रहा था. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि चालकों व उनके मालिकों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के साथ ही एक लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. जैसे ही चालकों को प्रवर्तन दस्ता की टीम ने रोका, तो पहले उन्होंने भागने का प्रयास किया. लेकिन, अंतत: अफसरों ने उन्हें पकड़ कर माल बरामद कर लिया. अफसरों ने नगर निगम में आकर पूरे माल का वजन भी कराया.

कई हजार किलो प्लास्टिक हो चुकी बरामद: नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर पिछले कई माह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उस अभियान के तहत हजारों किलो प्लास्टिक बरामद की जा चुकी है. हालांकि, इस मामले पर व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम के अफसर अभियान के नाम पर केवल वसूली करते हैं. प्लास्टिक की सटीक जानकारी उन्हें नहीं है. फेडरेशन आफ इंडस्ट्रीज एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन (फीटा) के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने कहा, कि वह जल्द ही इस मामले पर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे.

ये भी पढ़ेंः Drug Deal From Dark Web : डार्क वेब के जरिए हो रहा ड्रग डील का कारोबार, ऐसे करते हैं 'खेल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.