ETV Bharat / state

पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की कानपुर में मौजूद संपत्तियों को 77 बार बेचा गया, अब ED करेगी जांच - enemy properties in kanpur

पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की कानपुर में मौजूद संपत्तियों की प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगा. ईडी ने कानपुर में मौजूद शत्रु संपत्तियों की जानकारी कानपुर जिला प्रशासन से मांगी थी.

प्रवर्तन निदेशालय
प्रवर्तन निदेशालय
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 7:31 PM IST

कानपुर : शत्रु संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के मामले में कानपुर चर्चित रहा है. इस बार ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) कानपुर में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की संपत्तियों की जांच करने में जुट गया है. ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की कानपुर में मौजूद 12 संपत्तियों की जानकारी जिला प्रशासन से मांगी थी. ईडी ने जिला प्रशासन से पूछा था कि शाहिद हलीम की संपत्तियों को कितनी बार खरीदा-बेचा गया है. इन संपत्तियों को किन-किन लोगों ने खरीदा-बेचा है.

ईडी(Enforcement Directorate) को कानपुर जिला प्रशासन ने सभी शत्रु संपत्तियों की खरीद-फरोख्त का ब्योरा भेजा है. जिला प्रशासन ने बीते 72 साल में हुए 77 बैनामों की पत्रावली ईडी को भेजी है. जिला प्रशासन द्वारा ईडी को जिन संपत्तियों की जानकारी भेजी गई है, वह कानपुर शहर के पॉस इलाकों में हैं. इनकी कीमत लाखों-करोड़ो रुपये में है. यह जानकारी एसीएम व शत्रु संपत्ति प्रभारी दीपक कुमार पाल ने साझा की है.

जिला प्रशासन ने ईडी को बताया कि पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की 12 संपत्तियों को 72 साल में 77 बार खरीदा और बेचा गया. इन संपत्तियों पर शहीद हलीम का मालिकाना हक है. शहीद हलीम वर्ष 1947 में पाकिस्तान चला गया था. शहीद हलीम के पाकिस्तान जाने के बाद उसकी संपत्तियों पर राज्य सरकार ने कब्जा ले लिया. उसके बाद शहीद हलीम की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करने के लिए कार्यवाही चल रही है.

ये हैं शाहिद हलीम की संपत्तियां
(1) 13/389 परमट
(2) 13/390 परमट
(3) 91/146 हीरामन का पुरवा
(4) 116/630 गार्डन
(5) 90/92 दलेल पुरवा
(6) 91/71 दलेल पुरवा
(7) 41/125 नई सड़क
(8) 100/406 कंघी मोहाल
(9) 93/124 अनवर गंज
(10) 93/110 अनवरगंज
(11) 7/190 बशीर बाग स्वरूप नगर
(12) 7/189 स्वरूप नगर

इसे पढ़ें- रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें

कानपुर : शत्रु संपत्तियों की खरीद-फरोख्त के मामले में कानपुर चर्चित रहा है. इस बार ईडी(प्रवर्तन निदेशालय) कानपुर में मौजूद पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की संपत्तियों की जांच करने में जुट गया है. ईडी ने पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की कानपुर में मौजूद 12 संपत्तियों की जानकारी जिला प्रशासन से मांगी थी. ईडी ने जिला प्रशासन से पूछा था कि शाहिद हलीम की संपत्तियों को कितनी बार खरीदा-बेचा गया है. इन संपत्तियों को किन-किन लोगों ने खरीदा-बेचा है.

ईडी(Enforcement Directorate) को कानपुर जिला प्रशासन ने सभी शत्रु संपत्तियों की खरीद-फरोख्त का ब्योरा भेजा है. जिला प्रशासन ने बीते 72 साल में हुए 77 बैनामों की पत्रावली ईडी को भेजी है. जिला प्रशासन द्वारा ईडी को जिन संपत्तियों की जानकारी भेजी गई है, वह कानपुर शहर के पॉस इलाकों में हैं. इनकी कीमत लाखों-करोड़ो रुपये में है. यह जानकारी एसीएम व शत्रु संपत्ति प्रभारी दीपक कुमार पाल ने साझा की है.

जिला प्रशासन ने ईडी को बताया कि पाकिस्तानी नागरिक शाहिद हलीम की 12 संपत्तियों को 72 साल में 77 बार खरीदा और बेचा गया. इन संपत्तियों पर शहीद हलीम का मालिकाना हक है. शहीद हलीम वर्ष 1947 में पाकिस्तान चला गया था. शहीद हलीम के पाकिस्तान जाने के बाद उसकी संपत्तियों पर राज्य सरकार ने कब्जा ले लिया. उसके बाद शहीद हलीम की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित करने के लिए कार्यवाही चल रही है.

ये हैं शाहिद हलीम की संपत्तियां
(1) 13/389 परमट
(2) 13/390 परमट
(3) 91/146 हीरामन का पुरवा
(4) 116/630 गार्डन
(5) 90/92 दलेल पुरवा
(6) 91/71 दलेल पुरवा
(7) 41/125 नई सड़क
(8) 100/406 कंघी मोहाल
(9) 93/124 अनवर गंज
(10) 93/110 अनवरगंज
(11) 7/190 बशीर बाग स्वरूप नगर
(12) 7/189 स्वरूप नगर

इसे पढ़ें- रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए बीजेपी नेता, पत्नी ने चलाईं चप्पलें

Last Updated : Aug 21, 2022, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.