ETV Bharat / state

कानपुर में बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा, 22 लोगों के खिलाफ FIR

कानपुर में बिजली चोरी (Electricity theft in Kanpur) करने वालों पर बिजली विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. यहां बुधवार को 22 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करायी गयी.

Etv Bharatकानपुर में बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा, 22 लोगों के खिलाफ FIR
Etv Bharatकानपुर में बिजली चोरी करने वालों पर कसा शिकंजा, 22 लोगों के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:23 AM IST

कानपुर: गर्मी बढ़ते ही केस्को के अफसर फाल्ट समेत कई अन्य समस्याओं से खूब जूझते हैं. उपभोक्ता अफसरों से सवाल करते हैं, कि आखिर अघोषित या कई बार बिजली क्यों कट रही है? जिसका अफसरों के पास जवाब नहीं होता है. हालांकि, इसके विपरीत अब केस्को एमडी सैमुअल पॉल के निर्देश पर अधीनस्थ अफसरों ने शहर में छापामारी (KESCo team raid in Kanpur) शुरू कर दी है.

बुधवार को शहर के कर्नलगंज में जब केस्को अफसरों की टीम पहुंची और घरों में बिजली कनेक्शन देखे गए तो 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. केस्को की ओर से शहर में इसे एक बड़ी कार्रवाई (Electricity theft in Kanpur) माना जा रहा है. अफसरों को कई ऐसे घर मिले, जहां उपभोक्ताओं ने दो किलोवॉट का कनेक्शन ले रखा था और खपत उससे कई गुना अधिक तक सामने मिली. अफसरों ने सभी कटियाबाजों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा, कि बड़ी चोरी वालों को अब जेल भेजा जाएगा .



पिछले हफ्ते 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था: केस्को के अफसरों ने करीब एक हफ्ते पहले शहर के जाजमऊ क्षेत्र में छापेमारी की थी. तब कई घरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए थे. अफसरों ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. वहीं, केस्को के अफसरों ने अब सबसे अधिक लाइनलॉस वाले क्षेत्रों में बडे़ बकाएदारों की सूची बनानी भी शुरू कर दी है. जल्द ही सभी को नोटिसें जारी कर दी जाएंगी.

अंडरग्राउंड केबिल के बॉक्स व पैनल में लगा रहे कटिया: केस्को के अफसर जहां बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर में अंडरग्राउंड वायरिंग करा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कटियाबाज अफसरों से दो हाथ आगे हैं. केस्को के अफसरों ने जो कटियाबाज अभी तक पकड़े हैं, उनमें से अधिकतर ने केबिल के बॉक्स व पैनल में कटिया लगा ( एक नए तार से सीधे अपने घर पर कनेक्शन कर लेना) रखी थी.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस का मामला, लखनऊ में बाबू STF की रडार पर

कानपुर: गर्मी बढ़ते ही केस्को के अफसर फाल्ट समेत कई अन्य समस्याओं से खूब जूझते हैं. उपभोक्ता अफसरों से सवाल करते हैं, कि आखिर अघोषित या कई बार बिजली क्यों कट रही है? जिसका अफसरों के पास जवाब नहीं होता है. हालांकि, इसके विपरीत अब केस्को एमडी सैमुअल पॉल के निर्देश पर अधीनस्थ अफसरों ने शहर में छापामारी (KESCo team raid in Kanpur) शुरू कर दी है.

बुधवार को शहर के कर्नलगंज में जब केस्को अफसरों की टीम पहुंची और घरों में बिजली कनेक्शन देखे गए तो 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. केस्को की ओर से शहर में इसे एक बड़ी कार्रवाई (Electricity theft in Kanpur) माना जा रहा है. अफसरों को कई ऐसे घर मिले, जहां उपभोक्ताओं ने दो किलोवॉट का कनेक्शन ले रखा था और खपत उससे कई गुना अधिक तक सामने मिली. अफसरों ने सभी कटियाबाजों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करा दी. केस्को एमडी सैमुअल पॉल ने कहा, कि बड़ी चोरी वालों को अब जेल भेजा जाएगा .



पिछले हफ्ते 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था: केस्को के अफसरों ने करीब एक हफ्ते पहले शहर के जाजमऊ क्षेत्र में छापेमारी की थी. तब कई घरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए थे. अफसरों ने बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. वहीं, केस्को के अफसरों ने अब सबसे अधिक लाइनलॉस वाले क्षेत्रों में बडे़ बकाएदारों की सूची बनानी भी शुरू कर दी है. जल्द ही सभी को नोटिसें जारी कर दी जाएंगी.

अंडरग्राउंड केबिल के बॉक्स व पैनल में लगा रहे कटिया: केस्को के अफसर जहां बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर में अंडरग्राउंड वायरिंग करा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कटियाबाज अफसरों से दो हाथ आगे हैं. केस्को के अफसरों ने जो कटियाबाज अभी तक पकड़े हैं, उनमें से अधिकतर ने केबिल के बॉक्स व पैनल में कटिया लगा ( एक नए तार से सीधे अपने घर पर कनेक्शन कर लेना) रखी थी.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी के करीबी संदीप सिंह के शस्त्र लाइसेंस का मामला, लखनऊ में बाबू STF की रडार पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.