कानपुर: देश में 2 चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान कम होने के बाद चुनाव आयोग में निराशा देखने को मिल रही है. लोकसभा चुनाव में मतदान ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए चुनाव आयोग ने हर जिलों में मतदान को लेकर लोगों को जागरुक किया था, लेकिन चरणों में मतदान प्रतिशत काफी कम रहा इसकी भरपाई करने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू ने कानपुर पहुंचकर अधिकारियों के साथ मीटिंग ली.
⦁ कानपुर में तीसरे चरण में मतदान होना है.
⦁ इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकेटेश्वर लू ने कानपुर के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया.
⦁ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने मत का प्रयोग करें और दूसरों को भी मतदान करने के प्रति जागरूक करें.
सुप्रीम कोर्ट के साथ ही सभी लोग चाहते हैं कि अच्छे लोग प्रतिनिधि बनकर आए. यह अधिकार केवल मतदाता के पास है और वही यह कर पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रत्याशियों का जो अपराधिक इतिहास है, क्या है, उनकी संपत्ति क्या है और कितनी बढ़ रही है इसका पूरा विवरण मतदाताओं के सामने रखना चाहिए. उन्होंने कहा मतदाता तय करें कि यह व्यक्ति हमारे प्रतिनिधि बनने लायक है या नहीं. उन्होंने कहा कि मालिक मतदाता है इसलिए उसको ही जागना पड़ेगा तभी सही प्रतिनिधि का चुनाव होगा.
प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी, वेंकेटेश्वर लू