कानपुर: जिले के मिश्रापुर गांव में शनिवार को आठ साल को मासूम बच्चे का शव नोन नदी के किनारे फुटपाथ पर पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना जिले के सजेती थाना क्षेत्र की है.
यह है पूरा मामला
बीते शुक्रवार को चितौली गांव निवासी सुरेश निषाद की बेटी की शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए गुरैय्यनपुर गांव निवासी सुरेश के साले छोटे निषाद भी परिवार के साथ आए थे. शुक्रवार देर रात किसी ने छोटे निषाद के आठ वर्षीय बेटे कृष्णा की रुमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर से करीब 200 मीटर दूर नोन नदी के पास फेंक कर फरार हो गया.
बहनोई पर इस तरह हुआ शक
शनिवार सुबह मासूम का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गगया. मृतक के गले में बंधे रूमाल को देखकर परिजनों को बहनोई पर शक हुआ इसके बाद मृतक के परिजनों ने शादी की वीडियो देखी. वीडियो में रूमाल कृष्णा के मिश्रापुर निवासी बहनोई अरविंद उर्फ चिंटू के हाथ में देखी गई. आक्रोशित परिजनों ने उसकी पिटाई के दौरान उसके कपड़ों और जूते में खून के निशान देखें, जिसके बाद मृत परिजनों का शक यकीन में बदल गया. परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
आरोपी पत्नी के साथ करता था मारपीट
आरोपी की पत्नी ने बताया कि शादी के बाद से ही वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और जान से मारने की धमकी देता था. शादी समारोह में देर रात खाना खाने के बाद वह अचानक कुछ समय के लिए गायब हो गया था. इसकी संभावना नहीं थी कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम देगा.
आरोपी को किया गया गिरफ्तार
एसपी ग्रामीण बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.