कानपुर: उत्तर प्रदेश के शहर के चकेरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया. यहां की एक कालोनी में रहने वाले आठ साल के लड़के ने तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. बच्ची की मां ने अपनी ओर से थाने में जो तहरीर दी, उसमें इस बात का जिक्र किया गया है.
वहीं, कालोनी में जिस-जिस को इस मामले की जानकारी हुई वह सुनकर हैरान रह गया. चर्चा इस बात की भी है कि लड़का विशेष समुदाय से है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. कुछ देर के लिए लड़के को थाने ले जाया गया था, मगर रात होने के चलते फिलहाल परिजनों के पास वापस भेज दिया गया. जबकि, बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर चकेरी विमल बैगा ने बताया कि बच्ची के परिजनों ने जो तहरीर दी है उसके आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
लड़के के परिजन बोले, झूठा फंसाया जा रहा: दरअसल, बच्ची और लड़के का परिवार चकेरी स्थित एक कालोनी में आसपास रहता है. ऐसे में बच्ची के परिजन जहां अपनी बात बता रहे हैं, वहीं लड़के के परिजन कह रहे हैं उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है. वहीं, पुलिसकर्मी भी पूरी घटना से हैरान हैं. वह खुद इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं, कि आखिर यह मामला कैसे हो गया? खैर, अब जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी.
ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में नींव खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के और अशर्फियां, जानिए फिर क्या हुआ