कानपुरः कलक्टरगंज थाना क्षेत्र में बने ओम होटल में पुलिस ने सोमवार को छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरों से आठ प्रेमी जोड़ों को अपनी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब होटल संचालक से उनकी आईडी मांगी तो वो उपलब्ध नहीं करा सका, जिसपर पुलिस ने होटल संचालक को भी अपनी हिरासत में ले लिया है.
कलक्टरगंज थाने की सीओ ने बताया कि रेगुलर होटलों की तलाशी ली जाएगी और जो भी गलत करते पकड़ा जाएगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. होटल का रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी जाएगी.
पढ़ेंः-कानपुर: होटल में जहर का इंजेक्शन लगाकर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
होटल के रजिस्टर में एक भी रूम बुक नहीं था, जबकि होटल की चेकिंग की गई तो होटल के अलग-अलग कमरों से आठ लड़के और आठ लड़कियां पकड़ी गई हैं. प्रेमी जोड़ों के साथ होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है. अभी तक पूछ-ताछ में चार जोड़े कानपुर के ही मिले हैं. अन्य से पूछ-ताछ जारी है.
-श्वेता यादव, सीओ