कानपुर: मुस्लिम धर्म का पाक महीना, माहे रमजान खत्म होकर आज लोगों ने ईद की पहली नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी. इसी के साथ पूरे प्रदेश में ईद खूब धूमधाम से मनाई गई. इस दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए था. ईद के मौके को देखते हुए पूरे शहर के ईदगाहों की तरफ जाने वाले सभी रास्तों में पहले से डायवर्जन कर दिया था. इतना ही नहीं, पहली बार सांसद सत्यदेव पचौरी की ईद मुबारक़ की होर्डिंग देख लोग हैरान रह गए.
इन इलाकों में है ईद की रौनक
उन्नाव में प्रशासन ने नमाज के दौरान कहीं कोई अनहोनी ना हो जाए इसको ध्यान में रखते हुए काफी सतर्कता बरती. डीएम, एसपी और अन्य उच्चाधिकारी नमाज में शामिल होकर सबसे मुलाकात की.
देवबन्द नगर के ईदगाह मैदान में भी ईद उल फितर की नमाज शांति पूर्ण सम्पन्न हुई. पुलिस प्रशासन और नगर पालिका का इसमें विशेष योगदान रहा. नगर पालिका द्वारा मैदान की सफाई व्यवस्था बहुत ही सुंदर कराई गई है, वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा सीओ देवबन्द अजय शर्मा के साथ मिलकर नमाज़ पढ़ने आए बच्चों को टॉफी बांटकर ईद की मुबारकबाद दी.
सीतापुर में भी ईद पूरे जिले में शांतीपूर्ण मानाया जा रहा है. इस मौके पर लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज़ अदा की और मुल्क में अमन-चैन, तरक्की और सलामती के लिए दुआएं मांगी.
संतकबीरनगर में ईद की काफी रौनक देखने को मिल रही है. सुबह से ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की जा रही है और लोग एक दूसरे को गले लगाकर बधाईयां भी दे रहे हैं.