कानपुरः जूही थानाक्षेत्र के रत्तूपुर इलाके में मासूम बेटा समेत 7 लोगों को जिंदा जलाने वाले दामाद को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मुकेश को पुलिस ने झकरकटी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. सिरफिरे दामाद ने बेटे सहित ससुराल के 7 लोगों को पेट्रोल से जिंदा जलाने का प्रयास किया था.
4 टीमें थी गठित
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया था. जूही थानाक्षेत्र के रत्तूपुर इलाके में तड़के 4 बजे यह घटना कारित की गई थी. इस वारदात में परिवार के सभी लोग बुरी तरह झुलस गए हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवार के कुछ सदस्यों की हालात गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए 4 टीमें गठित की थी.
पत्नी के नहीं आने पर नाराज था दामाद
हरदोई जिले में रहने वाले मुकेश की शादी 3 साल पहले कानपुर के जूही में रहने वाली मनीषा के साथ हुई थी. दोनों के डेढ़ महीने का एक बच्चा भी है. मुकेश और मनीषा के बीच आए दिन लड़ाई झगड़े हुआ करते थे, जिसकी वजह से मनीषा अपने डेढ़ महीने के बच्चे के साथ अपने मायके आ गई थी. वहीं मुकेश आए दिन मनीषा को फोन करके ससुराल आने की जिद करता था.
ससुर ने थाने में की थी शिकायत
मनीषा ससुराल वापस नहीं गई तो मुकेश ने मनीषा के घर वालों को धमकी दी कि अगर मनीषा को मेरे पास नहीं भेजा तो पूरे घर को मार देगा, जिसकी शिकायत मुकेश के ससुर ने जूही थाने में की थी. इस बात की जानकारी मुकेश को कहीं से मिल गई, जिसके बाद मुकेश सुबह 4 बजे अपनी ससुराल पहुंचा और ससुराल के गेट पर पेट्रोल डाल दिया. साथ ही गेट के अंदर भी पेट्रोल का छिड़काव कर दिया और चिल्लाते हुए बोला कि इस परिवार का एक भी सदस्य जिंदा नहीं बचेगा. यह कहते हुए मुकेश ने घर के दरवाजे में आग लगा दी.
सीसीटीवी फुटेज में भागते हुए दिखा
इस पूरी घटना में 7 लोग जले हैं, जिनको इलाज के लिए जिले के उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मनीषा का डेढ़ महीने का बच्चा अपनी मां के साथ सुरक्षित है, लेकिन परिवार के अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें आरोपी दामाद भागता हुआ भी नजर आ रहा है.