कानपुर: कानपुर महानगर के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मर्दनपुर में पांडु नदी में एक मजदूर गिर गया, जिसके बाद परिवार मजदूर की मौत को नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से जोड़ने लगे. मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, मजदूर के नशे में नदी में गिरने की भी बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है.
गुजैनी थानाक्षेत्र के मर्दनपुर निवासी 55 वर्षीय राम कुमार यादव अपने भाई अमर और पत्नी-बच्चों के साथ रह रहे थे. भाई अमर ने बताया कि उनके भाई राम कुमार यादव, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के बहुत बडे़ समर्थक थे. हमेशा उनकी बात किया करते थे. जब मंगलवार को भाई राम कुमार यादव इस्पात नगर में मजदूरी के बाद वापस घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में किसी ने उन्हें बताया कि मुलायम सिंह यादव की मौत हो गई. लोगों ने बताया कि वह रास्ते में चिल्लाते हुए कह रहे थे कि मुलायम सिंह नहीं रहे अब क्या करेंगे. इस दौरान भाई पांडु नदी पुल पर आए और गिर गए.
राम कुमार की मौत के बाद पत्नी रामरती और 4 नाबालिग बेटियां ममता, ललिता, सरिता और आरूषी का हाल बेहाल है. गुजैनी थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के मुताबिक रामकुमार यादव नशे में गिरे हैं. फिलहाल पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए परिवार से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढे़ं- पंचतत्व में विलीन मुलायम सिंह यादव, अखिलेश ने दी मुखाग्नि