कानपुर: जिले के कानपुर सदर तहसील के लेखपाल लक्ष्मी कांत पांडे का नशे में एक डांसर के साथ नाचने हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद ले डीएम ने मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है.
तहसील कानपुर सदर के ग्राम मछरिया में कई सालों से जमे लेखपाल लक्ष्मीकांत पांडे का नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. लेखपाल की मूल तैनाती घाटमपुर तहसील पर है, लेकिन प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री की छत्रछाया के चलते अधिकारियो ने कानपुर सदर तहसील में लेखपाल की तैनाती दे रखी है. सम्बद्ध लेखपाल को नियम के खिलाफ कार्यालय का कार्यभार न देकर सीधे क्षेत्र में पोस्टिंग कर दी गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम को मामले की जांच सौंपी, जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया है.