कानपुर. उत्तर प्रदेश में नशे में धुत पुलिसकर्मियों द्वारा शर्मशार कर देने वाली घटना आए दिन सामने आती रहती है. ताजा मामला कानपुर महानगर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां नशे में धुत एक दारोगा ने गाड़ी में भोजन न भिजवाने पर होटल संचालक की बुरी तरह पिटाई कर दी और बीच-बचाव करने पहुंचे एक होटल कर्मी को छत से नीचे फेंक दिया. मामला सामने आने के बाद आरोपी दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है. घटना 13 नवंबर की रात की बताई जा रही है.
कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छपेड़ा पुलिया के पास साईं भोजनालय नाम का ढाबा है. बताया जाता है कि पुलिस लाइन में तैनात दारोगा सुमित चौहान नशे में धुत होकर भोजनालय पहुंचा और गाड़ी का हॉर्न बजाकर खाना लाने की डिमांड की. होटल संचालक उस समय खाना नहीं भिजवाया. ऐसे में आक्रोशित दारोगा ने होटल संचालक की बुरी तरह पिटाई करने लगा. यह देखते ही होटल कर्मी मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे. विरोध करने पर दारोगा ने एक कर्मचारी को छत से नीचे फेंक दिया. इसके बाद पीड़ित ने दबंग दारोगा की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की और न्याय की गुहार लगाई.
पढ़ें- उन्नाव में किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पीड़ित होटल कर्मी दयानंद ने बताया कि सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर दारोगाजी हॉर्न बजा रहे थे. सड़क से तमाम गाड़ियां गुजरती हैं. ऐसे में हमलोगों ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद वे अंदर आए और पिटाई शुरू कर दी. जब बीच-बचाव करने ऊपर पहुंचा तो मुझे मारने लगे और छत से नीचे फेंक दिया, जिससे मेरा पैर लहूलुहान हो गया. मेरे पैर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं होटल संचालक ने बताया कि मारपीट के बाद काफी गाली-गलौज की और होटल खोलने पर एनकांउटर करने की भी धमकी दी.
थाना कल्याणपुर अंतर्गत रावतपुर चौकी में छपेड़ा पुलिया के पास साईं भोजनालय है. दारोगा सुमित चौहान द्वारा होटल के कर्मचारी दयानंद के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है. घटना 13 नवंबर की रात की बताई जा रही है. सुमित चौहान वर्तमान में पुलिस लाइन में नियुक्त है. इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है. तहरीर के आधार पर सुमित चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-अजय कुमार, सीओ, कल्याणपुर