कानपुर: जिले में खाकी को बदनाम करने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि नशे में धुत एक सिपाही ने राहगीरों को परेशान किया और गालियां दी. सिपाही के नशेबाजी का यह वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए उसे लाइन हाजिर कर दिया है.
मामला थाना क्षेत्र नजीराबाद का है, जहां गुमटी नंबर पांच में एक सिपाही ने नशे में धुत होकर आने-जाने वाले राहगीरों को गंदी-गंदी गालियां बकने लगा. लोगों ने उसको काफी समझाया, लेकिन नशे में होने के कारण उसने किसी की बात नहीं सुनी और लोगों को गालियां देता रहा. सिपाही इतना नशे में था कि वह उठ भी नहीं पा रहा था. वह लेटे-लेटे आने जाने वाले राहगीरों को गालियां बक रहा था. इसके बाद मौके पर लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
बता दें, कानपुर पुलिस के आए दिन नशे में धुत सिपाहियों के वीडियो वायरल होते हैं. जानकारी होने के बाद पुलिस कार्रवाई करती है. वहीं सिपाही के नशेबाजी का यह वीडियो वायरल होने के बाद आला अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही संबंधित अधिकारी को जांच करने के आदेश भी दिए गए हैं.