कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर पुलिया के पास बीती देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया. जब ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर रजबहे में भरे पानी में जाकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर चालक समेत 2 लोग रहबाहे में भरे पानी में दब गए. वहीं, रात में गश्त कर रहे पीआरवी पुलिस ने रजबहे में ट्रैक्टर-ट्राली को देखने के दौरान पानी में कूदकर ट्रैक्टर-ट्राली में दबे हुए घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालते हुए भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया,. वहीं, डॉक्टरों ने साथी की हालत को गंभीर बताते हुए प्राथमिक इलाज के दौरान कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर गांव के रहने वाले अजय कुरील ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अपने साथी दिनेश कुरील के साथ मंगलवार देर शाम शटरिंग का सामान लेकर धरमपुर बम्बा गए हुए थे. जहां देर रात सटरिंग का सामान उतारने के दौरान जब वह अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी भीतरगांव-धरमपुर बम्बा मार्ग पर स्थित रघुनाथपुर मोड़ की पुलिया के पास ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर पानी भरे रजबहे ने जा पलटी. हादसे में चालक अजय और साथी दिनेश ट्रैक्टर ट्राली के नीचे पानी में दब गए.
मोहनपुर गांव के रहने वाले घायल दिनेश ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली पलटने के बाद वह पानी में दब गए थे. इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. इस बीच उन्होंने शोर मचाया और मदद की गुहार लगाई, लेकिन रात होने के कारण किसी ने उनकी आवाज नहीं सुनी. तभी गश्त के लिए निकली पीआरवी के रास्ते के गुजरने के दौरान पीआरवी कर्मियों ने आवाज सुनते ही पानी में कूदे. जहां पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों को बाहर निकाला गया.
पीआरवी कर्मियों ने पानी में कूदकर घायलों को निकाला
पीआरवी 0460 में तैनात दीवान सुरेश कुमार ने बताया कि वह एक इवेंट से वापस धरमपुर बंबा की ओर लौट रहे थे. तभी उन्हें रजबहे में एक ट्रैक्टर-ट्राली पलटी दिखाई दी, जिसकी सूचना उन्होंने साढ़ पुलिस को दी और पानी में कूदकर ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार कर दोनो को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया. वहीं, ट्रैक्टर चालक अजय को हैलट में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं साथी का उपचार जारी है. मामले में साढ़ थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी पीआरवी कर्मियों ने पानी में कूदकर घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- गोंडा में कार ने स्कूल जा रहे बच्चों को मारी टक्कर, तीन की मौत