ETV Bharat / state

हर आपदा और महामारी से बचाव के लिए तैयार होंगे GSVM मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर - Hallett Hospital News

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को खास तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे वह हर आपदा और महामारी में मरीजों को बचाने में सक्षम होंगे.

Etv bharat
यह बोले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला.
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 6:55 PM IST

कानपुर: कोरोना संकट से निपटने में डॉक्टरों की भूमिका सबसे अहम रही. हालांकि कोरोना काल में डॉक्टरों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में सरकार अब डॉक्टरों को हर आपदा और महामारी से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाना है.

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने बताया कि चिकित्सकों को सरकार की एनईएलएस स्कीम यानि नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए मेडिकल कालेज में बाकायदा एक सेंटर बनाया गया है. सेंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं वाले उपकरण भी हैं.

यह बोले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला.

उन उपकरणों से घायल मरीजों, गंभीर स्थिति वाले मरीजों का इलाज कैसे करना है, यह चिकित्सक जानेंगे और सीखेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सकों ने अच्छी जंग लड़ी और अंतत: हमको जीत मिली. शहर के चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जानें बचाईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: कोरोना संकट से निपटने में डॉक्टरों की भूमिका सबसे अहम रही. हालांकि कोरोना काल में डॉक्टरों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में सरकार अब डॉक्टरों को हर आपदा और महामारी से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाना है.

जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने बताया कि चिकित्सकों को सरकार की एनईएलएस स्कीम यानि नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए मेडिकल कालेज में बाकायदा एक सेंटर बनाया गया है. सेंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं वाले उपकरण भी हैं.

यह बोले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला.

उन उपकरणों से घायल मरीजों, गंभीर स्थिति वाले मरीजों का इलाज कैसे करना है, यह चिकित्सक जानेंगे और सीखेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सकों ने अच्छी जंग लड़ी और अंतत: हमको जीत मिली. शहर के चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जानें बचाईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.