कानपुर: कोरोना संकट से निपटने में डॉक्टरों की भूमिका सबसे अहम रही. हालांकि कोरोना काल में डॉक्टरों को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में सरकार अब डॉक्टरों को हर आपदा और महामारी से निपटने के लिए प्रशिक्षित करने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में शहर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने बताया कि चिकित्सकों को सरकार की एनईएलएस स्कीम यानि नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा. इसके लिए मेडिकल कालेज में बाकायदा एक सेंटर बनाया गया है. सेंटर में सभी आधुनिक सुविधाओं वाले उपकरण भी हैं.
उन उपकरणों से घायल मरीजों, गंभीर स्थिति वाले मरीजों का इलाज कैसे करना है, यह चिकित्सक जानेंगे और सीखेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में चिकित्सकों ने अच्छी जंग लड़ी और अंतत: हमको जीत मिली. शहर के चिकित्सकों ने सैकड़ों मरीजों की जानें बचाईं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप