कानपुर: मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय में मंगलवार को डाक्टरों की गुंडई का नजारा देखने को मिला. रेल बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाले राज की पत्नी लिवर दर्द से पीड़ित थी. राज ने अपनी पत्नी निशा को 10 जुलाई को जच्चा बच्चा अस्पताल में भर्ती कराया था. निशा ने एक लड़के को जन्म दिया था. निशा का नवजात बच्चा थोड़ा कमजोर था, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसको बाल रोग विभाग के आईसीयू में भर्ती कर लिया.
- कानपुर में डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को पीटा.
- मरीज के परिजनों ने दर्ज कराया मामला.
- हैलट अस्पताल की घटना.
सोमवार को बच्चे को डिस्चार्ज होना था, लेकिन कम्प्यूटर ऑपरेटर न होने के चलते मंगलवार को डाक्टरों ने नवजात को डिस्चार्ज करने की बात कही. मंगलवार को राज कम्प्यूटर ऑपरेटर के पास गया, लेकिन उसने सर्वर डाउन होने की बात कही. राज लगातार डाक्टरों और कम्प्यूटर ऑपरेटर के चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसके बच्चे को डिस्चार्ज नहीं किया गया. राज के मुताबिक जब डाक्टर ने बच्चे को डिस्चार्ज नहीं किया तो अपनी पत्नी और मां को भेजा, जिस पर डाक्टरों ने मारपीट करनी शुरू कर दी. राज ने जब विरोध किया तो आईसीयू का स्टाफ व जूनियर डाक्टरों ने मारना शुरू कर दिया.
बच्चे को डिस्चार्ज करवाने को लेकर मारपीट की गयी है. राज की तरफ से तहरीर मिली है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
अजीत सिंह चौहान, सर्किल इंचार्ज, स्वरूप नगर थाना