कानपुर: देश में अब भी कोरोना वायरस के केसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी क्रम में महानगर कानपुर में डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक विशेष बैठक की. इसमें उन्होंने सभी को कोविड-19 इलाज करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए. साथ ही निर्देशों का पालन न करने वाले अस्पताल पर कार्रवाई की बात कही.
गुरुवार को डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्राइवेट कोविड फैसिलिटी के प्रतिनिधियों के साथ उर्सला अस्पताल के सभागार में बैठक की. बैठक में डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा प्राप्त कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करें. पीजीआई द्वारा प्राप्त आईसीयू वार्ड के प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सभी आईसीयू वार्ड में हो. सभी आईसीयू में प्रोटोकॉल का कलर फ्लेक्स अवश्य लगाया जाए. इसके बारे में सभी डॉक्टरों को भी जानकारी होनी चाहिए.
अस्पतालों की व्यवस्ठाओं पर ध्यान रखेंगे स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट
डीएम ने कहा कि आईसीयू में विशेषज्ञ 24 घंटे रहें, यह सुनिश्चित किया जाए. इसके लिए समस्त अस्पतालों में स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रोस्टर के अनुसार समस्त विशेषज्ञ व अन्य डॉक्टर आएं. समस्त स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट कड़ी निगरानी रखें कि किसी भी स्थिति में ओवरबिलिंग और अव्यवस्था न हो. जिस अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, उसकी प्रतिदिन की एक्टिविटी समस्त स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट प्रत्येक स्थिति में शाम को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवश्य दें.
निर्देशों का पालन न करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई
डीएम ने कहा कि सभी अस्पताल यह सुनिश्चित कराएं कि प्रत्येक स्थिति में आईसीयू में विशेषज्ञ रहें. इसके लिए समस्त अस्पतालों को आईएमए से प्राप्त डॉक्टरों की सूची उपलब्ध करा दी गई है. सभी अस्पताल उनसे बात कर अपने यहां विशेषज्ञ की नियुक्ति कर लें अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. समस्त प्राइवेट फैसिलिटी यह सुनिश्चित कराए कि जो मरीज उनके यहां एडमिट होता है, वह कब डिस्चार्ज हुआ, कब वेंटिलेटर में गया और कब उसकी मृत्यु हुई. इसकी रिपोर्ट सभी को पोर्टल में समय से अपलोड करना है. ऐसा न करने वाले अस्पतालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.