कानपुर: डीएम आलोक कुमार तिवारी ने रविवार को कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर जाकर औचक निरीक्षण किया. उन्होंने आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रहे लोगों को जो सुविधा प्रदान की जा रही है, उसके बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर आइसोलेशन में रह रहे लोगों से खुद बातचीत की और जानकारी ली. डीएम ने लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर बताया और कहा कि कोई भी लक्षण दिखने पर 14 दिनों तक अपने घरों में ही रहें. कोई समस्या होने पर जिला प्रशासन को बताएं.
मुख्य बातें-
- डीएम ने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के घर जाकर जानकारी ली.
- कोई समस्या होने पर तत्काल 18001805159 नंबर पर सूचना देने के लिए कहा.
कानपुर में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का आरआरटी द्वारा सर्वे किया जा रहा है, जिसका भौतिक सत्यापन करने के लिए डीएम आलोक कुमार तिवारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने शिव कटरा, जगई पुरवा आदि क्षेत्रों में कार्य कर रही आरआरटी टीम द्वारा किए गए सर्वे की क्रॉस चेकिंग की.
डीएम द्वारा उन घरों का निरीक्षण किया गया, जहां टीम पहले जा चुकी थी. डीएम ने शिव कटरा स्थित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से जानकारी ली कि टीम पहले अपके पास आई थी कि नहीं. डीएम ने लोगों से पूछा कि आपके पास पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और घर में अलग टॉयलेट, अलग रूम है कि नहीं. उन्होंने कहा कि आरआरटी टीम द्वारा होम आइसोलेशन एप अपलोड कराया गया है, जिसमें सभी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति 14 दिनों तक घर में ही रहें और कोई समस्या होने पर तत्काल 18001805159 पर सूचना दें. डीएम ने लोगों से कहा कि अपना ख्याल रखें, जल्द ही आप स्वस्थ्य हो जाएंगे.