कानपुर: कानपुर नगर के जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कानपुर ने डबल पुलिया स्थित कोविड ज्यूस हॉस्पिटल की व्यवस्था का जायजा लिया. इतना ही नहीं डीएम ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आईसीयू में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बातचीत भी की.
जिलाधिकारी ने मरीजों से पूछा कि आपको कोई समस्या तो नहीं है, डॉक्टर समय पर आते हैं कि नहीं. इस पर मरीजों ने बताया कि कोई समस्या नहीं है और डॉक्टर भी समय-समय पर आते हैं. डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा कि मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आप जल्द स्वस्थ हो जाएं.
डीएम अखिलेश तिवारी ने किया निर्देशित
डीएम ने उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि आपको यहां आने वाले डॉक्टर का रोस्टर देखना है कि वे उसके अनुसार कब आए और कब गए. साथ ही उन्हें आईसीयू में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी निगरानी रखनी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थिति में ओवर बिलिंग पर कड़ी नजर रखनी है.
डीएम ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि आपदा की इस स्थिति में आगे आएं और कोविड के मरीजों की हर संभव मदद करें. साथ ही इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि प्राइवेट नर्सिंग होम कोविड के मरीजों से ज्यादा बिल न लेने पाएं.