कानपुर: शहर के नरवल तहसील के सवाइजपुर गांव में जिला आपूर्ति अधिकारी ने कोटेदार को निलंबित कर दिया है (DSO suspend Kotedar). बीते रविवार को सोशल मीडिया पर कोटेदार का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कोटेदार कार्डधारकों से तानाशाही करते नजर आ रहा था. इस दौरान कोटदार का वीडियो रिकॉर्ड करने पर कोटेदार कार्डधारकों को अगली बार से प्रति यूनिट 2 किलो राशन कम करने धमकी भी देता हुआ नजर आ रहा था. जिसको बाद बुधवार को जिला आपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने कोटेदार पर कार्रवाई की है.
दरअसल, सवाइजपुर गांव में बीते रविवार को कोटेदार का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वीडियो मे कोटेदार राशन बांटने के दौरान प्रति यूनिट 1 किलो की कटौती करता नजर आ रहा था. वहीं, जब इसका वीडियो कार्डधारकों द्वारा बनाया गया तो उसमें कोटेदार कार्डधारकों से तानाशाही दिखाने लगा. वायरल वीडियो में कोटेदार कहता हुआ नजर आ रहा था कि 'मेरा वीडियो बनाने से कुछ नहीं होगा, मैं ऊपर 20 हजार दे दूंगा और अगली बार प्रति यूनिट 2 किलो कम कर दूंगा.'
ये भी पढ़ेंः Mainpuri Conversion Case : नरगिस बन गई निक्की, इंस्टाग्राम से हुई थी दोनों में दोस्ती
ईटीवी भारत से जिला आपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि '27 फरवरी को तहसील नरवल के ग्राम पंचायत सवाइजपुर में कोटेदार की घटतौली की एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके क्रम में वहां के स्थानीय पूर्ति निरीक्षक को भेज कर जांच कराई गई थी. उन्होंने कहा कि जांच में घटतौली की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद कोटेदार को निलंबित कर दिया गया है.'
ये भी पढ़ेंः Railway News : दोहरीकरण कार्य के चलते आधा दर्जन ट्रेनें निरस्त, लखनऊ-बनारस ट्रेन भी रद्द