ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना मरीजों से वसूले जा रहे थे ज्यादा बिल, डीएम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण - uttar pradesh news

यूपी के कानपुर जिले में अस्पतालों में हो रही अनियमितता की शिकायत पर डीएम, सीडीओ और नगर आयुक्त ने जिले में घूमकर इसका जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने तीमारदारों की समस्याएं भी सुनीं.

अस्पतालों में हो रही अनियमितता की शिकायत
अस्पतालों में हो रही अनियमितता की शिकायत
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:46 PM IST

कानपुर: कोरोना काल में फर्जी रूप से चल रहे अवैध अस्पतालों पर ज़िला प्रशासन की नज़र है. लिहाज़ा डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त और सीएमओ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इसके तहत स्वरूप नगर के डिवाइन हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही जिले के कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया गया. अस्पतालों में अनिमितताएं मिलने पर जल्द ही कई और अस्पताल सील हो सकते हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी
जिले के डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त और सीएमओ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इसी कड़ी में प्रशासनिक अमला स्वरूपनगर के डिवाइन अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान एक तीमारदार ने बड़ी हिम्मत कर अपनी बेबसी बयान की. तीमारदार का आरोप था कि उसका मरीज़ एक दिन पहले भर्ती किया गया. मरीज का 60 हज़ार रुपये में इलाज होना तय हुआ था. लेकिन अस्पताल ने लगभग एक लाख रुपये ले लिए और आगे भी रुपयों की डिमांड कर रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ को आदेश दिए कि जांच कर कार्रवाई करें. वहीं डीएम ने मरीज के तीमारदार से लिखित शिकायत ले ली है.

कानपुर: कोरोना काल में फर्जी रूप से चल रहे अवैध अस्पतालों पर ज़िला प्रशासन की नज़र है. लिहाज़ा डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त और सीएमओ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इसके तहत स्वरूप नगर के डिवाइन हॉस्पिटल को सील करने के आदेश दे दिए हैं. इसके साथ ही जिले के कई अस्पतालों का निरीक्षण भी किया गया. अस्पतालों में अनिमितताएं मिलने पर जल्द ही कई और अस्पताल सील हो सकते हैं.

जानकारी देते जिलाधिकारी
जिले के डीएम, सीडीओ, नगर आयुक्त और सीएमओ ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इसी कड़ी में प्रशासनिक अमला स्वरूपनगर के डिवाइन अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान एक तीमारदार ने बड़ी हिम्मत कर अपनी बेबसी बयान की. तीमारदार का आरोप था कि उसका मरीज़ एक दिन पहले भर्ती किया गया. मरीज का 60 हज़ार रुपये में इलाज होना तय हुआ था. लेकिन अस्पताल ने लगभग एक लाख रुपये ले लिए और आगे भी रुपयों की डिमांड कर रहा है. इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सीएमओ को आदेश दिए कि जांच कर कार्रवाई करें. वहीं डीएम ने मरीज के तीमारदार से लिखित शिकायत ले ली है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.