कानपुर: जिले के राजकीय बालिका गृह का शनिवार को डीएम आलोक तिवारी, एसएसपी प्रीतिन्दर सिंह और सीएमओ ने औचक निरीक्षण किया. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर मौजूद कर्मचारी और संवासनियों से वार्ता भी की.
बता दें कि यूपी के कानपुर में बीते बुधवार को राजकीय बालिका गृह से दो नाबालिग लड़कियां फरार हो गईं थीं. इस मामले में विभाग ने कार्रवाई करते हुए 4 महिला होमगार्डों को निलंबित कर दिया है. पुलिस फरार लड़कियों की तलाश में जुटी है.
डीएम आलोक कुमार सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. लापरवाह होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यहां पर हर प्रकार की व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं. बाकी कुछ कमियां हैं, उनको भी दूर किया जाएगा.