ETV Bharat / state

घाटमपुर उपचुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग बूथों का किया औचक निरीक्षण - assembly by-election 2020

कानपुर जिले की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने निर्वाचन क्षेत्र के भीतरगांव ब्लॉक के बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम के साथ अधिकारीगण.
पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम के साथ अधिकारीगण.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 2:22 PM IST

कानपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर व प्रेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा ने शनिवार को घाटमपुर विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया. निर्वाचन क्षेत्र के भीतरगांव ब्लॉक के बूथों का उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले परिषदीय विद्यालय तिवारीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बूथों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाए.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा कि जिन बूथों पर निकलने का एक रास्ता हो और बूथ आमने-सामने हों, उनमें बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते अलग किए जाएं. साथ ही बूथों में प्रवेश और निकासी भी अलग-अलग की जाए. इसके लिए उन्होंने बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों के अंदर कोई भी चित्र न लगे हों, जहां-जहां चित्र लगे हैं उनको ढक दिया जाए. सभी बूथों पर पेयजल की व्यवस्था दुरस्त रहे. शौचालय और प्रांगण की साफ-सफाई करा दी जाए. सभी बूथों में टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सभी बूथों में रैंप व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन हो यह भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बूथों की संख्या विद्यालय के प्रवेश द्वार पर भी अंकित करा दी जाए. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय उदयापुर और प्राथमिक विद्यालय उमरी प्रथम के बूथों का भी निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एसीएम 7, तहसीलदार घाटमपुर और खण्ड विकास अधिकारी भीतरगांव उपस्थित रहे.

कानपुर: जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर व प्रेक्षक नरेंद्र कुमार दुग्गा ने शनिवार को घाटमपुर विधानसभा के होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पोलिंग बूथों का औचक निरीक्षण किया. निर्वाचन क्षेत्र के भीतरगांव ब्लॉक के बूथों का उन्होंने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सबसे पहले परिषदीय विद्यालय तिवारीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बूथों पर बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाए.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा कि जिन बूथों पर निकलने का एक रास्ता हो और बूथ आमने-सामने हों, उनमें बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते अलग किए जाएं. साथ ही बूथों में प्रवेश और निकासी भी अलग-अलग की जाए. इसके लिए उन्होंने बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए. इतना ही नहीं निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथों के अंदर कोई भी चित्र न लगे हों, जहां-जहां चित्र लगे हैं उनको ढक दिया जाए. सभी बूथों पर पेयजल की व्यवस्था दुरस्त रहे. शौचालय और प्रांगण की साफ-सफाई करा दी जाए. सभी बूथों में टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की जाए. इसके अलावा सभी बूथों में रैंप व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा ने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का पालन हो यह भी सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त बूथों की संख्या विद्यालय के प्रवेश द्वार पर भी अंकित करा दी जाए. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय उदयापुर और प्राथमिक विद्यालय उमरी प्रथम के बूथों का भी निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ एसीएम 7, तहसीलदार घाटमपुर और खण्ड विकास अधिकारी भीतरगांव उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.