कानपुर: जनपद में बुधवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित इलाहाबाद बैंक की जर्जर दीवार गिर गई. जिसमें 4 लोग दबकर घायल हो गए. पुलिस प्रशासन सहित क्षेत्रीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने घायलों को मलबे से बाहर निकाला और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. मेडिकल परीक्षण के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बड़ा चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक की दीवार से सटे क्षेत्र में कई लोग ठेला लगाते हैं. जिसकी वजह से यहां काफी भीड़ जमा थी. बुधवार की सुबह से ही शहर में बारिश हो रही है, जिसके कारण इलाहाबाद बैंक की जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और एक ठेले के पास खड़े 4 लोग नीचे दब गए. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें- आर्मी अफसर बनकर डॉक्टर से लाखों की ठगी, चेकअप के नाम पर लगा दिया चूना
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बाहर निकालते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य व्यक्तियों का इलाज जारी है. बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बाबत कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. मेयर ने कहा कि अगर दीवार पहले से जर्जर थी, तो बैंक वालों को सूचना देनी चाहिए थी. घटना संज्ञान में आने के बाद उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में बिरहाना रोड निवासी विनोद कुमार त्रिवेदी की मौत हो गई है. हादसे में घायल रामस्वरूप निवासी देवनगर की हालत गंभीर है, उसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में रेफर किया गया है. जबकि हादसे में घायल रिया मिश्रा निवासी बाबा घाट व राधा पांडे की हालत सामान्य बताई जा रही है.
जर्जर इमारतों में पहले भी हो चुके हैं हादसे :
कुछ दिन पहले ही शहर के घंटाघर इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई थी, जिसमें 1 दिव्यांग की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद नगर निगम ने कई जर्जर इमारतों की लिस्ट बनाकर नोटिस जारी किया था. अगर आंकड़ों की मानें, तो कानपुर नगर निगम ने शहर के लगभग 400 भवनों को जर्जर घोषित किया है. इन सभी को निगम की तरफ से नोटिस दिया जा चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप