कानपुर: शहर के पेंशनर्स को अब अपना जीवित प्रमाण पत्र (life certificate) बनवाने के लिए किसी भी कोषागार, बैंक या अन्य किसी संबंधित विभाग में जाने जरूरत नहीं पड़ेगी. अब पेंशनर अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में जाकर डाकिए या किसी भी ग्रामीण डाक सेवक के जरिए अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life certificate) जारी करा सकते हैं. ऐसे में उन पेंशनर्स के लिए यह खुशखबरी की बात है.
चीफ पोस्टमास्टर रामेश्वर दयाल (Chief Postmaster Rameshwar Dayal) ने बताया कि भारतीय डाक विभाग अब पेंशनर्स के लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया है जिससे वह अब घर बैठे अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी करा सकते हैं. ऐसे में उन्हें पेंशन मिलने में होने वाली रुकावट का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह प्रमाण पत्र स्वतः संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी तक पेंशनर्स को कोषागार, बैंक या अन्य विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि पेंशनर अब इस सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं. वह अपने इलाके के डाकिए के साथ-साथ पोस्ट इन्फो मोबाइल ऐप के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पेंशनर को अब ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर की खाता संख्या और अपना पीपीओ नंबर रजिस्टर्ड करना होगा. उन्होंने बताया इसके लिए मात्र 70 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.
बता दें कि साल के आखिरी महीने नवंबर व दिसंबर में पेंशनर को अपना प्रमाण पत्र कोषागार बैंक या अन्य संबंधित विभाग में जारी करना होता है. ऐसे में शहर के कई दूरदराज इलाके से आने वाले पेंशनर्स को बैंक आने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्हें बैंक में घंटों लाइन में लगना पड़ता है. कभी-कभी तो घंटों लाइन में लगने के बाद भी उनका काम नहीं हो पाता है. ऐसे में कहीं ना कहीं उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उनका आने जाने में काफी खर्चा भी होता है. डाक विभाग द्वारा इस पहल के जरिए अब पेंशनर्स को काफी सहूलियत पहुंचेगी. अब पेंशनर्स को बैंक या कोषागार के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वह डाकघर के डाकिए के जरिए घर बैठे पेंशन की धनराशि को आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिए अपने बैंक खाते से निकाल पाएंगे.