कानपुर: जिले के रेल बाजार थाना परिसर में नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क और प्रभारी निरीक्षक के कक्ष का उद्घाटन करने पहुंचे डीआईजी, एसएसपी और थाने के समस्त स्टाफ के साथ अधिकारी मौजूद रहे. समाज में महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चि करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार सभी थानों में महिलाओं के लिए अलग हेल्प डेस्क का निर्माण किया जाना है.
वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ किया गया उद्धघाटन नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क है तैयारमहिलाओं को प्राथमिकता देते हुए कानपुर के कई थानों में इस आदेश का अनुपालन करने के लिए थानाध्यक्षों को आदेशित कर दिया गया है. इसी क्रम में कानपुर के रेल बाजार थाने में भी महिला हेल्प डेस्क के लिए एक नए भवन का निर्माण किया गया. भवन को सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस किया गया है, जहां पर महिलाओं की समस्याओं का समय रहते हुए समाधान किया जाएगा. साथ ही थाना परिसर के अंदर एक प्रभारी निरीक्षक का नवनिर्मित भवन बनवाया गया है.
डीआईजी और एसएसपी ने किया उद्धघाटनभवन का उद्घाटन करने के लिए कानपुर के डीआईजी /एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह और एसपी पूर्वी शिवाजी और सीओ कैंट अशोक कुमार भी पहुंचे. वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ डीआईजी / एसएसपी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर रेलबाजार थाने का समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा. वहीं थानाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने बताया कि इस नवनिर्मित भवन में महिलाओं से जुड़ी हुई सभी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा.