कानपुर: बाबा श्री आनंदेश्वर मित्र मंडली के तत्वावधान में परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में विगत 26 वर्षों से फूलों की होली होती आ रही है. आज यानी 10 मार्च को भी इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में भक्त बाबा आनंदेश्वर के जयकारे लगाए. वहीं एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दीं.
मित्र मंडली की महिला सदस्यों ने माता पार्वती का श्रृंगार कर उनके साथ होली खेली. इसके बाद भगवान शिव रूपी झांकियां पेश की गई. इस झांकी में शिव तांडव, मां पार्वती और भगवान शिव का नृत्य पेश किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को जल संरक्षण का संदेश भी दिया. यहां होली फूलों और शुद्ध गुलाल और अबीर से खेली गई.