कानपुर: भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति, ग्राम पंचायत विभाग के अफसरों संग बैठक और शहर के दक्षिण क्षेत्र में राष्ट्रपति अभिभाषण कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद देर शाम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसे ही द स्पोर्ट्स हब पहुंचे तो यहां सबसे पहले बास्केटबॉल में हाथ आजमाए. इस दौरान मौजूद कार्यकर्ता, भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अफसरों ने उनका उत्साह बढ़ाया.
बास्केटबॉल के बाद जैसे ही डिप्टी सीएम ने बंदूक हाथ (एयर गन) में उठाई तो सभी ठहाका मारकर हंसे. यह आवाज भी आई, कि बंदूक तो रायफल जैसी लग रही है. इसके बाद उन्होंने द स्पोर्ट्स हब की शूटिंग रेंज में निशाना साधा. उनके कदम यहीं नहीं रुके और 40 करोड़ रुपये से अधिक लागत से बनकर तैयार इस 22 खेलों वाले इंडोर स्टेडियम में उन्होंने बिलियड्र्स भी खेला. निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम बेहद उत्साहित दिखे.
कमिश्नर ने बताया, 18 नहीं महज 14 माह में बनकर हुआ तैयार, बोले अब यहीं रुका करेंगे: विपक्ष पर जमकर निशाना साधने वाले यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को जब शहर के कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने यह बताया कि द स्पोर्ट्स हब 18 के बजाय 14 माह में ही बनकर तैयार हुआ तो वह हैरान रह गए. उन्होंने टीएसएच को बनाने वाली कंपनी एमएचपीएल के निदेशक प्रणीत अग्रवार के कंधे पर शाबाशी दी. साथ ही उन्होंने वापस जाते समय कहा, कि अब वह जब अगली बार कानपुर आएंगे तो सर्किट हाउस के बजाय टीएसएच में ही रुकेंगे. उन्होंने जाते-जाते भी आयोजकों की सराहना की.
यह भी पढ़ें- रामपुर में भाजपा विधायक के होली मिलन समारोह में पहुंचे मुख्तार अब्बास नकवी