कानपुर: प्रदेश में यातायात को सुगम बनाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयासरत है. सड़कों का जाल बिछाने के लिए लगातार परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है. इसी कड़ी में कानपुर पहुंचे उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने 79 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण कर लोगों को सौगात दी.
'अन्नदाताओं को भड़काने की कोशिश'
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर सर्किट हाउस में सड़क परियोजना का शिलायन्स करने के बाद अपने विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे. अपने संबोधन में उन्होंने सपा-बसपा और कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए बीजेपी बिचौलियों का काम खत्म कर रही है. जिससे विपक्षी पार्टियों में बेचैन हो रही है. डिप्टी सीएम ने कहा केंद्र जितनी भी योजनाएं बनाती है, उसमे दलाली की कोई गुंजाइस ही नहीं छोड़ती. इसलिए अब परेशान होकर अन्नदाताओं को भड़काने की कोशिश की जा रही है.
'यूपी में कचरे से बनेंगी सड़कें'
उत्तर प्रदेश में कूड़ा और कचरा एक बड़ी समस्या है. जिसको दूर करने का बीड़ा बीजेपी सरकार ने उठाया है. उत्तर प्रदेश में पंद्रह सौ किलोमीटर प्लास्टिक के कचरे वाली सड़क बनाने की कार्ययोजना तैयार की गई है. कचरे का इस्तेमाल सड़क बनाने के लिए कई निवेशक सामने आ रहे हैं. इससे नए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे.
'शहीद सैनिकों की याद में बनेंगी सड़कें'
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बताया देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों के नाम पर भी सड़कें बनेंगी. शहीद सैनिकों के लिए जय हिन्द वीर पद के नाम से उनके घर और गांव तक सड़कें बनाई जाएंगी. बलिदानी सैनिकों के लिए विभाग ने अपने एक दिन का वेतन उनको समर्पित किया है. जिसकी वजह से बलिदानी सैनिकों के परिवार को 22 लाख की सम्मान निधि भी दी जाएगी.
कानपुर को विकास की सौगात
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कानपुर के विकास के लिए 50 करोड़ से अधिक लागत के सड़क निर्माण परियोजना का लोकार्पण हुआ है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने जल्द ही कानपुर से लखनऊ तक एक्सप्रेस-वे बनाने की भी बात कही. इसके अलावा जल्द ही कानपुर को मेट्रो की भी सौगात मिलने जा रही है. वहीं गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा की यह सरकार की प्राथमिकता है.