कानपुर: राष्ट्रपति के अभिभाषण गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला. कहा, अखिलेश यादव न पिछड़ों के नेता थे, न हैं और ना कभी हो सकते हैं. एक परिवार पिछड़ा वर्ग का नेता नहीं हो सकता. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कहा, यूपी की 80 में 80 सीट भाजपा गठबंधन के साथ जितने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चाहता है कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने और 400 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करे. मौर्य ने कहा कि बसपा, सपा और कांग्रेस पूरी कोशिश कर ले फिर भी देश में कमल खिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 400 सीट वाली सरकार बनेगी. आम चुनाव में सभी वर्ग भाजपा के साथ हैं. जबकि सपा यादव वोट बैंक को अपना समझती है. यादव जितना जातिवादी होता है उतना ही राष्ट्रवादी होता है. देश में मोदी विरोधी नेताओं और राजनीतिक दलों को खुद का अस्तित्व संकट में नजर आ रहा है.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कि देश की राष्ट्रपति का अभिभाषण इससे पहले लोकसभा और राज्यसभा में सदस्यों के संयुक्त कार्यक्रम को संसद के सेंट्रल हॉल में संबोधित करती थी. लेकिन अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय, अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यक्रम को प्रत्येक शक्ति स्थल पर कराने का आह्वान किया है. क्योंकि राष्ट्रपति द्वारा इस अभिभाषण में मोदी सरकार ने क्या कुछ किया है और आने वाले सालों में क्या कुछ किया जाएगा का उल्लेख होगा. अमृत महोत्सव वर्ष से आजादी के शताब्दी वर्ष तक का भी इसमें उल्लेख किया जाएगा.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ कार्य कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. मोदी पिछड़े वर्ग से और गरीब परिवार से आते हैं. प्रधानमंत्री बन कर उन्होंने देश के गरीबों का कल्याण किया है. साथ ही देश को मजबूत करने का कार्य भी मोदी ने किया, जहां चीन जैसे देश भी आज घबराते हैं.
अखिलेश यादव को घेरते हुए यूपी डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि 2024 के बाद अनुसूचित और पिछड़ा वर्ग सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ आ रहे हैं. वही अखिलेश यादव को लगता है कि यादव उनका वोट बैंक है. लेकिन, मैं दावे से कह सकता हूं कि यादव जितना जातिवादी है उतना राष्ट्रवादी भी है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं और 2024 में फिर से प्रधानमंत्री मोदी बनने जा रहे.
सपा विधायक इरफान सोंलकी के बयान कि 'सरकार उनका इस्तीफा लेना चाहती है' पर केशव प्रसाद ने कहा कि वो जानें अगर उन्हें इस्तीफा देना है तो विधानसभा अध्यक्ष को दें उन्हें क्या लेना देना. वहीं अतीक अहमद के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि उन पर कानूनी कार्रवाई होगी. आगे उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है, उसके साथ अपराधी जैसा ही बर्ताव किया जाएगा.