कानपुर: नगर निकाय चुनाव के नजदीक आते ही लगातार महानगर में भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. शनिवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे. विराट नगर स्थित वृंदावन लॉन में प्रभावी मतदाता सम्मेलन हुआ. इसमें भाजपा जिला अध्यक्ष बीना आर्या पटेल और गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ-साथ काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस और सपा को घेरते हुए केंद्र सरकार का गुणगान किया. उन्होंने राम मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में हेलीकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है. हेलीकॉप्टर में बैठकर पूरी अयोध्या का भ्रमण किया जा सकता है, वहीं, उन्होंने कहा कि हमसे पूछा जाता था कि रामलला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. आखिर कब बनाया जाएगा मंदिर? राम मंदिर बनवाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पूरा किया. केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का आतंक था. लेकिन, मोदी सरकार ने 370 हटाकर कश्मीर को आजाद कराने का काम कराया.
निकाय चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली बार भी भारतीय जनता पार्टी ने जोर-जोर से जीत हासिल की थी. वहीं, इस बार भी भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी. तीन तलाक पर कहा कि मुस्लिम बहनें पहले प्रताड़ित होती थीं. जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है, तीन तलाक को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है. इसी के साथ डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने गांव में पक्के मकान बनवा कर दिए. जहां कांग्रेस सरकार में गांव में बिजली-पानी की समस्या होती थी, वहां सरकार ने उज्जवला गैस और पक्के मकान बनवाने का काम किया है. इसी के साथ ही बिजली का भी प्रबंध कराया गया. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पानी सपा सरकार में ट्रेनों से पहुंचता था, जबकि हमारी सरकार ने बुंदेलखंड में घर-घर नल लगवाने का कार्य किया.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानपुर में प्रभावी सम्मेलन में जिस तरह से भीड़ उमड़ी है, कह सकता हूं कि कानपुर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी स्थानीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता से मिलकर भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया है और हमेशा देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से नगर निकाय चुनाव में जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी की पार्टी है और सबको साथ लेकर चलती है. स्थानीय निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे.
यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी ने पहली बार एक महिला को बनाया जिलाध्यक्ष, लक्ष्मी धनगर दो साल पहले पार्टी में हुई थीं शामिल