कानपुर : निकाय चुनाव को लेकर शहर में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से स्टार प्रचारकों का आना शुरू हो गया है. एक ओर जहां सूबे के 37 जिलों में पहले चरण का चुनाव हो रहा था, वहीं शहर में 11 मई को होने वाले दूसरे चरण में अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने छात्रों से कहा कि 'पहले कैंडीडेट का बैकग्राउंड देख लेना, फिर आप वोट करना. उन्होंने जुबानी तंज कसते हुए कहा, कि कांग्रेस व सपा का बैकग्राउंड आपको पता है, बसपा के लिए सोंचने की जरूरत नहीं. ऐसे में विकल्प के तौर पर केवल भाजपा है. दरअसल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान में छात्रों से सीधा संवाद कर रहे थे. उन्होंने जैसे ही छात्रों से कहा, कि 'क्या आप वोट के लिए तैयार हैं तो जवाब में छात्रों ने पूरे जोश के साथ कहा- यस सर...'।
भाजपा की गिनाईं उपलब्धियां : शहर के निजी कोचिंग संस्थान में छात्रों से संवाद करने से पहले डिप्टी सीएम ने सिविल लाइंस स्थित मर्चेंट चेम्बर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियां बताकर कहा कि 'उस प्रत्याशी को चुनना है जो योग्य हो. उन्होंने मौके पर ही खुद से जुड़ा एक उदाहण दिया और बताया कि कई साल पहले घर से उन्हें सब्जी लेने के लिए भेजा गया था. जहां उन्होंने सब्जी वाले के मुताबिक सब्जी ली और घर आ गए. हालांकि घर पर देखा गया तो सब्जी की क्वालिटी अच्छी नहीं थीं. इस पर पिता जी ने कहा, कि इन्हें समझाना होगा कि सही वस्तु का चयन कैसे करना है? डिप्टी सीएम के इतना बोलते ही सभागार में ठहाके लगने लगे. उन्होंने सभी से कहा, कि महापौर व पार्षद प्रत्याशी का चयन सोच-समझकर करें और वोट जरूर दें. इस दौरान एमएलसी अरुण पाठक, मेयर पद की प्रत्याशी प्रमिला पांडेय, सुरेश अवस्थी, सुनील बजाज, शिवांग मिश्रा, शशांक मिश्रा आदि मौजूद रहे.