ETV Bharat / state

उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने कानपुर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में उप मुख्य यातायात प्रबंध ने सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां उपस्थित स्टाफ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक, कामर्शियल इंस्पेक्टर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

deputy chief traffic manager conducted surprise inspection of Kanpur railway station
उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने कानपुर रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

कानपुर: जनपद में बुधवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कैंट और सिटी साइड स्थित सर्कुलेटिंग एरिया, केंद्रीय पूछताछ कार्यालय, कैश ऑफिस, ऑपरेटिंग विभाग, ड्राइवर और गार्ड लॉबी का निरीक्षण किया.

इसके साथ ही ऑन ड्यूटी स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क, फेस कवर और समय-समय पर हाथ धोने, सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया. श्रमशक्ति एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल पर टर्मिनेट होने के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कार्य के लिए लगाए गए मेडिकल स्टाफ को भी आवश्यक निर्देश जारी किया.

उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने किया निरीक्षण
जनपद में उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी एसएस ऑपरेटिंग में कार्य कर रहे ऑन ड्यूटी स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए. इस पर यातायात प्रबंधक ने स्टाफ को सामाजिक दूरी के अनुपालन करने के लिए आवश्यक हिदायत और निर्देश जारी किया. ड्राइवर और गार्ड लॉबी में भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पाए गए और मास्क सही ढंग से नहीं पहने थे.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उनकी काउंसिल की गई और सामाजिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कैंट साइड में पोर्टिको के पास ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर ने काम करना शुरू कर दिया है. डिस्पेंसर के सामने हाथ ले जाने पर व्यक्ति का हाथ सेंसर की सहायता से सैनिटाइज हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक, कामर्शियल इंस्पेक्टर, डिप्टी एसएस कमर्शियल, सीआईटी और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.

कानपुर: जनपद में बुधवार को उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कैंट और सिटी साइड स्थित सर्कुलेटिंग एरिया, केंद्रीय पूछताछ कार्यालय, कैश ऑफिस, ऑपरेटिंग विभाग, ड्राइवर और गार्ड लॉबी का निरीक्षण किया.

इसके साथ ही ऑन ड्यूटी स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, मास्क, फेस कवर और समय-समय पर हाथ धोने, सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया. श्रमशक्ति एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल पर टर्मिनेट होने के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग कार्य के लिए लगाए गए मेडिकल स्टाफ को भी आवश्यक निर्देश जारी किया.

उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने किया निरीक्षण
जनपद में उप मुख्य यातायात प्रबंधक ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी एसएस ऑपरेटिंग में कार्य कर रहे ऑन ड्यूटी स्टाफ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए नजर आए. इस पर यातायात प्रबंधक ने स्टाफ को सामाजिक दूरी के अनुपालन करने के लिए आवश्यक हिदायत और निर्देश जारी किया. ड्राइवर और गार्ड लॉबी में भी कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पाए गए और मास्क सही ढंग से नहीं पहने थे.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उनकी काउंसिल की गई और सामाजिक दूरी के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. कैंट साइड में पोर्टिको के पास ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर ने काम करना शुरू कर दिया है. डिस्पेंसर के सामने हाथ ले जाने पर व्यक्ति का हाथ सेंसर की सहायता से सैनिटाइज हो जाएगा. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक, कामर्शियल इंस्पेक्टर, डिप्टी एसएस कमर्शियल, सीआईटी और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.