ETV Bharat / state

कानपुर जू में साढ़े 19 साल बाघिन त्रुशा ने तोड़ा दम, कई दिनों से खाना-पीना छोड़ दिया था - tigress Trusha stopped drinking

बाघिन त्रुशा की 19.5 साल में मौत हो गई. कानपुर जू में बाघिन की मौत से हर कोई दुखी है. बाघिन त्रुशा ने कई दिनों से खाना पिना छोड़ दिया था.

Etv Bharat
उम्रदराज बाघिन त्रुशा की मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 10:34 PM IST


कानपुर: कानपुर जू में सोमवार को साढ़े 19 साल की बाघिन त्रुशा की सांसें थम गई. एकाएक यह जानकारी जब देशभर के जू और शासन में पहुंची तो आला अफसरों के फोन घनघनाए और सभी के मुंह से बस एक बात निकली... त्रुशा नहीं रही. जू निदेशक केके सिंह ने बाघिन त्रुशा की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया बाघिन त्रुशा को जूनागढ़ के शक्करबाग जू से दो जनवरी 2010 को कानपुर जू में लाया गया था. साल 2016 में बाघिन त्रुशा ने एक साथ तीन शावकों को जन्म दिया था. उनमें से शावकों के नाम फिल्म के आधार पर अमर, अकबर और एंथनी रखे गए थे. उस समय भी त्रुशा की चर्चा पूरे देश में हुई थी. त्रुशा के तीन शावकों में से एक शावक को अहमदाबाद जू में भेजा गया था, जहां उसे बादशाह नाम दिया गया था. खुद पीएम मोदी ने त्रुशा के शावक संग फोटो खिंचवाई थी.

बाघिन त्रुशा की फाइल फोटो.
बाघिन त्रुशा की फाइल फोटो.
इसे भी पढ़े-मां से बिछड़ने के बाद कानपुर जू लाई गई लूना, रेस्क्यू टीम ने बताई मार्मिक कहानी...

आंखों समेत कई अंंगों से बह रहा था खून: जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि त्रुशा का उपचार पिछले साल से चल रहा था. हालांकि, कानपुर जू के अस्पताल में उसे 25 मई को शिफ्ट किया था. शरीर के पिछले भाग की मांसपेशियां कमजोर होने के चलते उसे चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी. उसके दायीं ओर जबड़े का डेंटल पैड खत्म हो गया था. इस वजह से वह ठीक से कुछ खा पी नहीं पा रही थी. कानपुर जू के चिकित्सकों के अलावा आईवीआरआई बरेली और मथुरा के चिकित्सक और विशेषज्ञ भी त्रुशा का इलाज कर रहे थे. लेकिन, सोमवार को शाम 5.10 बजे त्रुशा ने दम तोड़ दिया.

हर दर्शक का दिल जीत लेती थी बाघिन त्रुशा: जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि आमतौर पर बाघ की औसत उम्र 15 साल होती है. हालांकि, त्रुशा को देख सभी बेहद खुश होते थे. त्रुशा सभी दर्शकों का दिल जीत लेती थी. उसने कभी किसी दर्शक को मायूस नहीं किया.

यह भी पढ़े-आदमखोर जानवरों की शरणस्थली बना लखनऊ, जानिए कहां-कहां से आए आदमखोर


कानपुर: कानपुर जू में सोमवार को साढ़े 19 साल की बाघिन त्रुशा की सांसें थम गई. एकाएक यह जानकारी जब देशभर के जू और शासन में पहुंची तो आला अफसरों के फोन घनघनाए और सभी के मुंह से बस एक बात निकली... त्रुशा नहीं रही. जू निदेशक केके सिंह ने बाघिन त्रुशा की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया बाघिन त्रुशा को जूनागढ़ के शक्करबाग जू से दो जनवरी 2010 को कानपुर जू में लाया गया था. साल 2016 में बाघिन त्रुशा ने एक साथ तीन शावकों को जन्म दिया था. उनमें से शावकों के नाम फिल्म के आधार पर अमर, अकबर और एंथनी रखे गए थे. उस समय भी त्रुशा की चर्चा पूरे देश में हुई थी. त्रुशा के तीन शावकों में से एक शावक को अहमदाबाद जू में भेजा गया था, जहां उसे बादशाह नाम दिया गया था. खुद पीएम मोदी ने त्रुशा के शावक संग फोटो खिंचवाई थी.

बाघिन त्रुशा की फाइल फोटो.
बाघिन त्रुशा की फाइल फोटो.
इसे भी पढ़े-मां से बिछड़ने के बाद कानपुर जू लाई गई लूना, रेस्क्यू टीम ने बताई मार्मिक कहानी...

आंखों समेत कई अंंगों से बह रहा था खून: जू के निदेशक केके सिंह ने बताया कि त्रुशा का उपचार पिछले साल से चल रहा था. हालांकि, कानपुर जू के अस्पताल में उसे 25 मई को शिफ्ट किया था. शरीर के पिछले भाग की मांसपेशियां कमजोर होने के चलते उसे चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी. उसके दायीं ओर जबड़े का डेंटल पैड खत्म हो गया था. इस वजह से वह ठीक से कुछ खा पी नहीं पा रही थी. कानपुर जू के चिकित्सकों के अलावा आईवीआरआई बरेली और मथुरा के चिकित्सक और विशेषज्ञ भी त्रुशा का इलाज कर रहे थे. लेकिन, सोमवार को शाम 5.10 बजे त्रुशा ने दम तोड़ दिया.

हर दर्शक का दिल जीत लेती थी बाघिन त्रुशा: जू के प्रशासनिक अफसरों ने बताया कि आमतौर पर बाघ की औसत उम्र 15 साल होती है. हालांकि, त्रुशा को देख सभी बेहद खुश होते थे. त्रुशा सभी दर्शकों का दिल जीत लेती थी. उसने कभी किसी दर्शक को मायूस नहीं किया.

यह भी पढ़े-आदमखोर जानवरों की शरणस्थली बना लखनऊ, जानिए कहां-कहां से आए आदमखोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.