कानपुर: कानपुर शहर स्थित बर्रा थाना क्षेत्र से सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे उक्त वीडियो में बेखौफ दबंग खुलेआम गुंडई करते हुए कानपुर सेंट्रल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न की हालत में पहुंचा दिया. हमलावारों की संख्या करीब 6-7 थी. आरोपियों ने इस दौरान सड़क जमकर तांडव मचाया और एक कार को भी ईंट-पत्थरों से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, इस घटना को कोई मोबाइल में कैद रहा था, जिसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खोल दी. आखिरकार, पत्रकार पर इतना बड़ा जानलेवा हमला क्यों और किसकी शय पर करवाया गया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है.
मामला सोमवार-मंगलवार की देर रात का है. जहां, बर्रा थाना क्षेत्र के जनता नगर चौकी स्थित भारत संदेश साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व सेंट्रल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी के घर बाहर दबंगों का तांड़व और खूनी खेल देखने को मिला. करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने आशीष त्रिपाठी के घर के बाहर उन पर व उनके साथियों पर लाठी-डंडों और ईंट पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना से संंबंधित एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दंबगों की निर्दयता साफ झलक रही है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दबंग किस तरह एक युवक को बेरहमी के साथ मार रहे हैं. वहीं, पास खड़ी आशीष त्रिपाठी की कार में भी पत्थर चलाए गए और उसके दोनों दरवाजे तोड़ दिए गए. हालांकि, पड़ोसियों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन वक्त पर पुलिस मौका-ए वारदात पर नहीं पहुंची. इस दरम्यान मौका पाकर आरोपी मौके से भाग निकले. वहीं घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा. सबूत के तौर पर मिले वीडियो के आधार पर बर्रा पुलिस प्रकरण के संबंध में कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में पत्रकार सुरेंद्र पांडे और उनके बेटे पर जानलेवा हमला
आशीष त्रिपाठी और उनके साथियों पर जानलेवा हमले से कानपुर के पत्रकारों में रोष है. घटना से आक्रोशित बड़ी तादात में पत्रकार बर्रा थाने में दबंगों की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठ गए. वहीं, एसीपी विकास कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है. बहरहाल, देर रात ही टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया. शेष आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. अभी हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
यह भी पढ़ें-पत्रकार पर गोली चलने के मामले में अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर