कानपुर: जिले में एक नवविवाहिता का शव ससुराल में फांसी के फंदे से लटकता मिला. मामला घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव का है, जहां भदरस गांव के रहने वाले राजेन्द्र के घर उस वक्त मातम छा गया, जब उसकी नवविवाहिता पत्नी का शव कमरे में कुंडे से लटकता मिला, जिसकी खबर घर से बाहर फैलते ही पूरे मोहल्ले में भीड़ लगना शुरू हो गई. वहीं सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मृतका के मायके पक्ष को पूरी जानकारी से अवगत कराया. खबर सुनते ही मृतका के मायके पक्ष के कई लोग मौके पा पहुंचे. परिजनों ने दहेज के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया.
जानिए पूरा मामला
मृतका के भाई दीपेंद्र ने बताया कि उन्होंने नौ फरवरी 2019 को अपनी बहन प्राची की शादी राजेन्द्र से की थी, जो कि घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव का रहने वाला है. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद पति राजेन्द्र द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी, जिसमें रिश्ते को ध्यान में रखते हुए उसकी मांग को पूरा कर दिया गया था. लेकिन इस बीच राजेन्द्र फिर से दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करने लगा था, जिसको लेकर कुछ समय मांगा गया था, लेकिन राजेन्द्र चाहता था कि उसकी मांग तुरंत पूरी कर दी जाए, जिसको लेकर उसने उसकी बहन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते दीपेंद्र ने अपनी बहन कि हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर थाने में दिया है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला नवविवाहिता का शव, हत्या का आरोप - नवविवाहिता का शव बरामद
यूपी के कानपुर जिले में एक नवविवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों ने दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कानपुर: जिले में एक नवविवाहिता का शव ससुराल में फांसी के फंदे से लटकता मिला. मामला घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव का है, जहां भदरस गांव के रहने वाले राजेन्द्र के घर उस वक्त मातम छा गया, जब उसकी नवविवाहिता पत्नी का शव कमरे में कुंडे से लटकता मिला, जिसकी खबर घर से बाहर फैलते ही पूरे मोहल्ले में भीड़ लगना शुरू हो गई. वहीं सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस मृतका के मायके पक्ष को पूरी जानकारी से अवगत कराया. खबर सुनते ही मृतका के मायके पक्ष के कई लोग मौके पा पहुंचे. परिजनों ने दहेज के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाया.
जानिए पूरा मामला
मृतका के भाई दीपेंद्र ने बताया कि उन्होंने नौ फरवरी 2019 को अपनी बहन प्राची की शादी राजेन्द्र से की थी, जो कि घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव का रहने वाला है. लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद पति राजेन्द्र द्वारा दहेज की मांग की जाने लगी, जिसमें रिश्ते को ध्यान में रखते हुए उसकी मांग को पूरा कर दिया गया था. लेकिन इस बीच राजेन्द्र फिर से दहेज के रूप में एक लाख रुपये की मांग करने लगा था, जिसको लेकर कुछ समय मांगा गया था, लेकिन राजेन्द्र चाहता था कि उसकी मांग तुरंत पूरी कर दी जाए, जिसको लेकर उसने उसकी बहन के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते दीपेंद्र ने अपनी बहन कि हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए एक तहरीर थाने में दिया है. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.