ETV Bharat / state

कोचिंग गई छात्रा का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Girl student missing from coaching in Kanpur

कानपुर में रेलवे ट्रैक पर एक छात्रा का शव मिला है. बताया जा रहा है कि छात्रा मंगलवार शाम को कोचिंग के लिए गई, तभी से वह लापता हो गई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
छात्रा
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:37 PM IST

कानपुरः कानपुर महानगर कमिश्नरेट के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. छात्रा घर से कोचिंग पढ़ने निकली थी और वहीं से गायब हो गई थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गोविंद नगर थाने में इस पूरे मामले की तहरीर दी है.

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा प्रिया हर रोज शाम गुजैनी स्थित कोचिंग पढ़ने जाती थी. वहीं, मंगलवार की शाम भी रोजाना की तरह वह अपनी कोचिंग पढ़ने घर से निकली थी, लेकिन कोचिंग पढ़ने के बाद प्रिया अपने घर नहीं लौटी. इसके बाद प्रिया के पिता कोचिंग सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि प्रिया किसी लड़के के साथ कोचिंग आई थी, लेकिन क्लास पढ़ने नहीं आई बाहर से ही लौट गई थी.

इसके बाद पिता ने घर पहुंचकर गोविंद नगर थाने में बेटी की गुमशुदा की तहरीर दी. वहीं, मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह ढूंढते-ढूंढते पुलिस रेलवे ट्रैक के पास पहुंची, जहां प्रिया का शव पड़ा हुआ था. इसकी पहचान के लिए जब प्रिया के पिता को बुलाया गया, तो पिता ने शव देखकर अपनी बेटी को पहचान लिया और हत्या का आरोप लगाते हुए गोविंद नगर थाने में एक और तहरीर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंः बरेली में 5 साल के बच्चे की हत्या, चाचा के दोस्त ने वादरात को दिया अंजाम

कानपुरः कानपुर महानगर कमिश्नरेट के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है. छात्रा घर से कोचिंग पढ़ने निकली थी और वहीं से गायब हो गई थी. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गोविंद नगर थाने में इस पूरे मामले की तहरीर दी है.

गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली में रहने वाली हाई स्कूल की छात्रा प्रिया हर रोज शाम गुजैनी स्थित कोचिंग पढ़ने जाती थी. वहीं, मंगलवार की शाम भी रोजाना की तरह वह अपनी कोचिंग पढ़ने घर से निकली थी, लेकिन कोचिंग पढ़ने के बाद प्रिया अपने घर नहीं लौटी. इसके बाद प्रिया के पिता कोचिंग सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि प्रिया किसी लड़के के साथ कोचिंग आई थी, लेकिन क्लास पढ़ने नहीं आई बाहर से ही लौट गई थी.

इसके बाद पिता ने घर पहुंचकर गोविंद नगर थाने में बेटी की गुमशुदा की तहरीर दी. वहीं, मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह ढूंढते-ढूंढते पुलिस रेलवे ट्रैक के पास पहुंची, जहां प्रिया का शव पड़ा हुआ था. इसकी पहचान के लिए जब प्रिया के पिता को बुलाया गया, तो पिता ने शव देखकर अपनी बेटी को पहचान लिया और हत्या का आरोप लगाते हुए गोविंद नगर थाने में एक और तहरीर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पढ़ेंः बरेली में 5 साल के बच्चे की हत्या, चाचा के दोस्त ने वादरात को दिया अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.