कानपुर: जनपद के सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेपुरा गांव में बीती 25 फरवरी को एक 6 वर्षीय बच्ची घर से लापता हो गई थी. वहीं, 28 फरवरी की शाम को कुछ ग्रामीणों ने बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा देखा. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, पुलिस मामले की जांच जारी है.
डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल के मुताबिक, सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत रेपुरा गांव में बीती 25 फरवरी को 6 वर्षीय बच्ची अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों द्वारा बच्ची को काफी ढूंढने का प्रयास किया गया था. लेकिन जब बच्ची परिजनों को नहीं मिली तो उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. सचेती थाने की पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया. वहीं, पुलिस द्वारा गांव के लोगों के साथ पूछताछ कर बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था. इसी दौरान 28 फरवरी की शाम को कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उन्हें एक शव पड़ा मिला. जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
डीसीपी साउथ ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही रहने वाले चंद्रभान, चंद्रभान की पत्नी, चंद्रभान के पिता और चंद्रभान के भाई पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Lucknow News : बेटी की डोली के बाद उठेगी मां की अर्थी, जानिए वजह