कानपुर: बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र में गंगा स्नान करते समय 6 लोग डूब (people drowned in Ganga) गए थे. पुलिस ने गुरुवार को गोताखोरों की मदद से सभी के शवों को बरामद ( people drowned in Ganga recovered) कर लिया है.
बता दें कि अरौल कस्बे में कोठी घाट पर मंगलवार दोपहर को गंगा में स्नान करते समय 6 लोग डूब गए थे. पुलिस ने बुधवार सुबह एक युवती का शव और शाम को दो अन्य शव बरामद किए. वहीं, दो लोगों की तलाश के लिए गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था. पुलिस ने गुरुवार को दोनों शवों को नानामऊ की घाट के पास से बरामद किया गया है.
पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मंगलवार को राहत बचाव कार्य शुरू कर एक युवक के शव को बरामद किया था. घटना के दूसरे दिन बुधवार की सुबह गोताखोरों ने अनुष्का नाम की युवती का शव बरामद किया है. जबकि शाम को अंशिका पुत्री विनय पटेल, तनु पुत्री वंशदीप पटेल का शव बरामद हुआ था. वहीं, गुरुवार को विद्या पुत्री वंशदीप पटेल और मनु पुत्र वंशदीप पटेल के शवों को नानामऊ की घाट के पास से बरामद किया गया है.
इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लाम्बा ने बताया कि सभी डूबे शवों को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों को घाटों के पास जाने से रोकने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: कानपुर में गंगा नहाने गए 6 लोग डूबे, 4 के शव बरामद