कानपुर: देशभर में मंगलवार को आजादी का जश्न बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कानपुर में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जगह-जगह झंडारोहण कर लोगों ने एक दूसरे को मुंह मीठा कराकर बधाई दी. वहीं, कानपुर पुलिस के जवान भी आजादी के इस उत्सव पर देशभक्ति गीतों पर जमकर झूमते नजर आए. जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के एक सिपाही ने तो देशभक्ति गानों पर ऐसा डांस किया कि वायरल हो गया. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लोग वीडियो खूब शेयर कर रहे हैं. बिधनू थाने में तैनात सिपाही के साथ अन्य पुलिसकर्मी और कर्मचारी भी देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए.
वायरल सिपाही रॉबिन सिंह बुलंदशहर के रहने वाले हैं. वो साल 2019 के बैच के सिपाही है, जिनकी तैनाती बीते 5 मार्च 2023 को बिधनू थाने में हुई थी. रॉबिन सिंह ने से ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्हें बचपन से ही डांस करना बहुत पसंद है. इसके अलावा उन्हें सिंगिंग और मिमिक्री करना भी बहुत अच्छा लगता है. हालांकि, पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के बाद से उन्हें कभी डांस करने का मौका नहीं मिला. लेकिन, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिधनू थाने में जब साउंड सिस्टम में देशभक्ति गाने बज रहे थे. उस वक्त वह खुद को रोक नहीं पाए.
सिपाही रॉबिन ने बताया कि उन्होंने एक के बाद एक देशभक्ति गानों पर जमकर डांस किया. इस बीच थाने परिसर में मौजूद किसी ने उनका डांस करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे लोग भी अब खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि वीडियो में डांस के दौरान सिपाही का जोश देखने लायक है. लोग वीडियो देखकर सिपाही के जज्बे को भी सलाम कर रहे हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले कल्याणपुर चौकी इंचार्ज एक दारोगा का भजन गाते वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो को भी शहर के लाखों लोगों ने देखा था. हालांकि, पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के आला अफसरों ने वीडियो वायरल होने पर कहा कि यह किसी भी पुलिसकर्मी का व्यक्तिगत शौक है. इस पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है.
ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त पर मिर्जापुर को सौगात, बरसों से बंद पड़ी ऐतिहासिक घड़ी चलने लगी