कानपुर: बिल्हौर तहसील के चौबेपुर ब्लॉक के जोगिन डेरा में सिलेंडर फटने से आधा दर्जन से अधिक मवेसी जलकर खाक हो गए. वहीं, लाखों की संपत्ति भी आग की चपेट में आ गई. इस दौरान आग के विकराल रूप ने तीन घरों को भी अपने आगोश में ले लिया.
चश्मदीद ने बताया कि हादसा सिलेंडर में आग लगने से हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि घर ढह गया और घर में बंधी 7 बकरी समेत 1 भैंस मर गई. लोगों की सूचना पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 3 घर जलकर खाक हो गए. मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने घटना स्थल पर हुए नुकसान का आकलन किया.
तहसीलदार बिल्हौर ने बताया कि यह घटना दैवीय आपदा से संबंधित नहीं है. सिलेंडर फटने से वहां आग लग गई, जिसे फायर सर्विस ने किसी तरह काबू पाया. धमाका इतना तेज था कि घर ढह गया व घरों में बंधी 7 बकरी व भैंस समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
इसे भी पढ़ें- कानपुर: भाजपा विधायक का धमकी भरा ऑडियो हुआ वायरल