कानपुर: कल्याणपुर रेलवे स्टेशन के सामने जीटी रोड पर सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन गुजर रही है. रविवार को जीटी रोड पर मेट्रो की खुदाई का काम चल रहा था. इसी दौरान जेसीबी की चपेट में आने से सीयूजीएल की पाइप लाइन टूट गयी. इसके बाद लाइन में लीकेज हो जाने पर गैस रिसाव शुरू हो गया.
गैस का रिसाव होने से इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीयूजीएल टीम को बुलाया. सीयूजीएल टीम ने साढ़े 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लीकेज को ठीक किया, जिसके बाद सप्लाई चालू हो सकी.
सीयूजीएल की गैस पाइप लाइन टूटने के चलते मकड़ी खेड़ा, इंदिरा नगर और दयानंद विहार इलाकों की सप्लाई रोक दी गई थी. इसके चलते यहां पर लगभग 500 उपभोक्ता परेशान रहे. साढ़े तीन घंटे बाद फाल्ट ठीक होने पर सप्लाई चालू की गयी.
सीयूजीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर मुही खान ने बताया कि मेट्रो की खुदाई के चलते पाइप लाइन फट गई थी. जिसे टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद ठीक कर लिया है. अब सभी इलाकों में सप्लाई चालू है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: कोरोना का कहर जारी, 15 नए मामले आए सामने, 2 की मौत