कानपुरः शहर के उर्सला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. योगी सरकार की ओर से अस्पताल में मरीजों के लिए खास सुविधा शुरू की गई है. इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा.
दरअसल, कानपुर के जिला अस्पताल उर्सला में सीटी स्कैन मशीन सरकार की ओर से लगवाई गई है. इससे यहां आने वाले मरीजों को अब बाहर पैसा देकर सीटी स्कैन करवाने के झंझट से मुक्ति मिल गई. अब मरीज अस्पताल में निशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ उठा सकेगा.
जिला अस्पताल उर्सला में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने गुरुवार को लखनऊ से ऑनलाइन किया. उन्होंने इस मौके पर आशा जताई कि कानपुर के मरीजों को इस सुविधा का लाभ बड़े पैमाने पर मिल सकेगा. इससे उनको इलाज में काफी सहूलियत मिल जाएगी.
यूएचएम अस्पताल के निदेशक डॉ सुशील प्रकाश ने बताया कि पीपीपी मॉडल के तहत सीटी स्कैन मशीन को स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क रहेगी. अगर किसी मरीज को रात में इमरजेंसी पड़ती है तब भी इसकी सुविधा दी जाएगी.
यूएचएम अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉक्टर शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि यहां पर पहले एक सीटी स्कैन मशीन लगी थी, लेकिन वह काफी समय से खराब पड़ी थी. इसकी वजह से मरीजों को पैसा खर्च करके सीटी स्कैन कराना पड़ता था. बाहर से सीटी स्कैन कराना मरीजों को काफी महंगा पड़ता था. अब नई मशीन के लग जाने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. उन्हें इलाज के लिए बाहर नहीं भटकना पड़ेगा. अस्पताल में ही मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा मिल जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मशीन शहर के साथ-साथ बाहर से आने वाले मरीजों के लिए काफी मददगार साबित होगी.