कानपुर: पार्किंग की समस्या को लेकर कानपुर विश्वविद्यालय में 2 दिन से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन और वाइस चांसलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ देर पहले वीसी ने कुछ छात्रों से बात की और छात्रों की डिग्री कैंसिल करने के साथ एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी.
थम नहीं रहा छात्रों का प्रदर्शन
कानपुर विश्विविद्यालय पार्किंग को लेकर छात्र विश्वविद्यालय गेट बंद कर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दो दिनों से चल रहा छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी खत्म नहीं हुआ. छात्रों का कहना है कि सिर्फ उनके ही वाहन को कैंपस के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है बल्कि फैकल्टी मेंबर्स को इस बात के लिए नहीं रोका जा रहा है.
कुछ छात्र फैला रहे अराजकता
छात्रों का कहना यह भी है कि जब तक उनकी मांगें नहीं पूरी होंगी तब तक वह पढ़ाई छोड़कर इसी तरह गेट पर प्रदर्शन करेंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुछ छात्र पहले से ही निष्कासित हैं और वह यहां आकर विद्यालय परिसर में अराजकता फैला रहे हैं. अब विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक के बाद ही निर्णय लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- BHU में विज्ञान संस्थान के युवा महोत्सव 'आकांक्षा' के ग्रैंड फिनाले का हुआ रंगारंग शुभारंभ