कानपुर : कोरोना महामारी के दौर में जरूरत की चीजाें काे भी संक्रमण से मुक्त रखने पर जाेर दिया गया था. बताया गया था कि घड़ी, माेबाइल आदि के जरिए भी वायरस शरीर में पहुंचकर बीमार बना सकते हैं. हालांकि, अब इस तरह के वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. छत्रपति शाहू जी महाराज विवि के वैज्ञानिक डॉ. शाश्वत कटियार ने अनाेखा बॉक्स तैयार किया है. यह महज 40 सेकेंड में ही मोबाइल, घड़ी, रूमाल समेत अन्य सामानों को विसंक्रमित (वायरस से मुक्त) कर देगा। डॉ. शाश्वत ने कोरोना महामारी के दौरान यह प्रयोग शुरू किया था. केंद्र सरकार ने महज एक हफ्ते पहले ही इसे पेटेंट दे दिया है.
डॉ.शाश्वत बताते हैं यह बॉक्स पूरी तरह आटोमैटिक है. जिस तरह आमजन अपना स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, ठीक वैसे ही इस बॉक्स में लोगों को अपनी वस्तुएं रखनी होंगी. इसके बाद यह बॉक्स अपने आप वस्तुओं को विसंक्रमित करना शुरू कर देगा. 40 सेकेंड के बाद सभी वस्तुएं वायरस मुक्त जाएंगी. हालांकि, अभी पहला प्रोटोटाइप तैयार हुआ है. अब, जो उत्पाद बनाया जाएगा उसमें बॉक्स का आकार और बड़ा कर देंगे. डा.शाश्वत ने बताया, उनके इस शोध में उनके साथ डॉ.सौरभ मिश्रा, डॉ.अजय कुमार गुप्ता, डॉ आरएन कटियार व डॉ अंजू सिंह टीम के सदस्य के रूप में मौजूद रहे. डा.शाश्वत ने बताया इस बॉक्स की कीमत करीब 500 रुपये रखी गई है. वहीं, बाजार में जो इस तरह के बॉक्स हैं, उनकी कीमत 1000 रुपये से अधिक है.
यह बॉक्स सर्जिकल उपकरण, घड़ी, मोबाइल, पीपीई किट, मास्क, रूमाल, नोट, सिक्के, स्मार्ट डिवाइस, ब्रेड, दूध आदि खाद्य सामग्री के पैकेट काे संक्रमण से मुक्त कर देगा.
यह भी पढ़ें : होजरी कारोबारियों को यूपीएसआईसी दिलाएगा फ्लैटेड फैक्ट्री, कहीं से भी करें आवेदन